Hatchbacks Discounts: वैगनआर, बलेनो, ग्लैंजा, टियागो और कॉमेट पर मिल रहा फेस्टिव डिस्काउंट; हजारों की हो रही बचत

भारत के अंदर फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी हैचबैक पर डिस्काउंट दे रही हैं।;

By :  Desk
Update:2024-09-25 17:35 IST
Discounts On HatchbacksDiscounts On Hatchbacks
  • whatsapp icon

Discounts On Hatchbacks This Festive Season: भारत के अंदर फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी हैचबैक पर डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा, टाटा टियागो, एमजी कॉमेट, मारुति सुजुकी वैगनआर और मारुति सुजुकी बलेनो शामिल हैं। इन कारों पर इस महीने 68 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप भी इस महीने इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में पता होना चाहिए। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

1. टोयोटा ग्लैंजा
बचत: 68,000 रुपए तक

ग्लैंजा पर इस महीने 68 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। हैचबैक में 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर चलने पर 90hp और CNG पर चलने पर 77hp बनाता है। CNG मॉडल पर इस महीने कोई बेनिफिट नहीं है। टोयोटा की रीबैज की गई मारुति बलेनो की एक्स-शोरूम कीमतें 6.86 लाख रुपए से 10.00 लाख रुपए के बीच में हैं।

2. टाटा टियागो और टियागो EV
बचत: 65,000 रुपए तक

टियागो हैचबैक तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इलेक्ट्रिफाइड टियागो को लॉन्ग-रेंज (LR) वर्जन के एक्सटी वैरिएंट पर 50 हजार रुपए तक की छूट मिलती है, लेकिन पिछले साल के MY2023 मॉडल पर 15 हजार रुपए की एडिशनल छूट मिलती है। अन्य LR वर्जन (275Km  की MIDC-रेटेड रेंज के साथ) पर 40 हजार रुपए तक की छूट मिलती है। MR वर्जन (221Km तक की रेंज के साथ) पर 10 हजार रुपए की छूट मिलती है। टियागो के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर 60 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बेनिफिट और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

3. MG कॉमेट
बचत: 60,000 रुपए तक

देश की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट EV पर कुल 60 हजार रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है। भारत में सबसे सस्ती MG 17.3kWh की बैटरी के साथ आती है, जिसकी MIDC-रेटेड रेंज 230km है। इसे तीन ट्रिम्स में खरीद सकते हैं। कॉमेट की एक्स-शोरूम कीमतें 6.99 लाख रुपए और 9.53 लाख रुपए के बीच है।

4. मारुति सुजुकी वैगनआर
बचत: 53,100 रुपए तक

देश की पॉपुलर और नंबर-1 हैचबैक वैगनआर के 1.0-लीटर (67hp) और 1.2-लीटर (90hp) दोनों वर्जन AMT गियरबॉक्स के साथ 53,100 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसके मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट पर 48,100 रुपए तक की छूट मिल रही है। जबकि CNG ट्रिम्स (57hp) पर 43,100 रुपए की छूट मिल रही है। यह टॉल-बॉय हैचबैक हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो जैसी कारों को टक्कर देती है। इसकी कीमत 5.55 लाख रुपए से 7.21 लाख रुपए तक हैं।

5. मारुति सुजुकी बलेनो
बचत: 52,100 रुपए तक

इस महीने बलेनो के AMT से लैस वैरिएंट पर 52,100 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहा है। मैनुअल और CNG से चलने वाले वैरिएंट पर 47,100 रुपए और 37,100 रुपए तक का बेनिफिट्स मिल रहा है। टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 की कॉम्पटीटर इस कार की कीमत वर्तमान में 6.66 लाख रुपए से 9.83 लाख रुपए के बीच है। बलेनो के CNG वैरिएंट पर छूट मिल रही है, लेकिन ग्लैंजा पर डिस्काउंट नहीं है।

(मंजू कुमारी)

Similar News