Ducati Price Hike: डुकाटी इंडिया ने अपनी कुछ मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट्स पर लागू होगी। डुकाटी बाइक्स की नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किन बाइक्स की कीमतों में कितना इजाफा होगा। लेकिन जो ग्राहक नई Ducati खरीदने का विचार कर रहे हैं, उन्हें अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी।
Ducati की मौजूदा रेंज और प्राइस
डुकाटी इंडिया मौजूदा समय में भारत में कुल 10 मॉडल्स बेचती है, जो एंट्री-लेवल प्रीमियम से लेकर सुपरस्पोर्ट सेगमेंट तक फैले हुए हैं। Scrambler Icon 2G (कीमत ₹10.39 लाख, एक्स-शोरूम) कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। जबकि Panigale V4 R सबसे महंगी बाइक है, जिसका प्राइस ₹69.99 लाख (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़ें....कार की हेडलाइट दुरुस्त करने के आसान तरीके, इन्हें फॉलो करने से बचेगा आपका पैसा
कीमतों में बढ़ोतरी की क्या है वजह?
Ducati India के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा कि महंगाई और कच्चे माल की लागत बढ़ने से ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कंपनी ने कुछ मॉडल्स की कीमतों में बदलाव का फैसला लिया है। हालांकि, डुकाटी अपनी मोटरसाइकिलों के प्रीमियम और लग्ज़री सेगमेंट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें....महंगी होंगी BMW की सभी लग्जरी गाड़ियां, नए साल के पहले ही दिन लगेगा बड़ा झटका
भारत में Ducati के खास मॉडल
डुकाटी की भारत में उपलब्ध प्रमुख बाइक्स में Monster 937 (₹12.95 लाख), Diavel V4 (₹25.91 लाख), Streetfighter V2 (₹18.1 लाख), Multistrada V4 Rally (₹31.48 लाख) हैं। अगर आप डुकाटी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसे 1 जनवरी 2025 से पहले बुक करना आपके लिए फायदेमंद होगा। इससे आप बढ़ी हुई कीमतों से बच सकते हैं। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया)
(मंजू कुमारी)