Logo
E-2 Wheeler Sales: पिछले महीने देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री 88,156 यूनिट रिकॉर्ड की गई, जो पिछले सितंबर की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है।

E-2 Wheeler Sales: भारत में सितंबर 2024 में रिटेल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 88,156 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 63,184 यूनिट्स से 40% ज्यादा है। इस साल सितंबर के आंकड़े मार्च 2024 (1,37,741 यूनिट्स) और अगस्त 2024 (87,256 यूनिट्स) के बाद तीसरे सबसे अधिक हैं। हालांकि, बिक्री में गिरावट का असर बाजार की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक पर पड़ा है। आइए जानते हैं, टॉप 6 कंपनियों के आंकड़े, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं... 

बजाज चेतक ने पहली बार टीवीएस आईक्यूब को पछाड़ा
सितंबर 2024 में 88,156 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल बेचे गए, जो पिछले साल की तुलना में 40% की वृद्धि दर्शाते हैं। पिछले साल सितंबर में यह संख्या 63,184 थी। इस साल के आंकड़ों में मार्च 2024 (1,37,741 यूनिट्स) और अगस्त 2024 (87,256 यूनिट्स) के बाद यह तीसरी सबसे बड़ी बिक्री है। हालाँकि, ओला इलेक्ट्रिक, जो इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है, उसकी बिक्री में गिरावट देखी गई।

1) ओला इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी 38% से घटकर 27%
ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर 2024 में 23,965 यूनिट्स बेचीं, जो साल-दर-साल 29% की वृद्धि है। हालांकि, अगस्त और सितंबर में बिक्री में गिरावट के कारण ओला की बाजार हिस्सेदारी 38% से घटकर 27% हो गई है।

2) बजाज ऑटो: 18,933 यूनिट्स, 166% की सालाना वृद्धि
बजाज चेतक की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। सितंबर 2024 में 18,933 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 166% की वृद्धि दर्शाती है। बजाज चेतक ने पहली बार टीवीएस आईक्यूब को बिक्री में पीछे छोड़ा है।

3) टीवीएस मोटर कंपनी: 17,865 यूनिट्स, 15% की सालाना वृद्धि
टीवीएस मोटर ने सितंबर 2024 में 17,865 आईक्यूब बेचे, जो साल-दर-साल 15% की वृद्धि है। हालांकि, अगस्त 2024 की तुलना में केवल 2% की वृद्धि हुई है और जुलाई 2024 के मुकाबले यह 8% कम है।

4) एथर एनर्जी: 12,579 यूनिट्स, 75% की सालाना वृद्धि
एथर एनर्जी ने सितंबर 2024 में 12,579 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 75% अधिक है। एथर की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 14% हो गई है।

5) हीरो मोटोकॉर्प: 4,174 यूनिट्स, 683% की सालाना वृद्धि
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड 'विदा' की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई है। सितंबर 2024 में 4,174 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी ने 683% की सालाना वृद्धि दर्ज की।

6) ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: 2,606 यूनिट्स, 24% की गिरावट
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सितंबर 2024 में 2,606 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 24% कम है।

2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 10 लाख के पार
2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री भारत में 10 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार कर सकती है। सितंबर तक की कुल बिक्री 7,99,103 यूनिट्स तक पहुंच गई है और अनुमान है कि अक्टूबर में यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा।

(मंजू कुमारी)
 

5379487