EV Care in Winter: सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज कम हो जाती है। इसकी मुख्य वजह यह है कि ठंडे तापमान में बैटरी की चार्जिंग और स्टोरेज क्षमता कम हो जाती है। लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप सर्दियों में  EV का उपयोग ज्यादा सुविधाजनक बना सकते हैं और इसकी रेंज को बेहतर बनाए रख सकते हैं। यहां आपके लिए 5 जरूरी टिप्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं... 

1) बैटरी को प्री-हीट करें
ठंडे मौसम में बैटरी को प्री-हीट करना एक स्मार्ट तरीका है। ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी प्री-हीटिंग फीचर मौजूद होता है, जिससे बैटरी अपनी पूरी क्षमता से काम कर पाती है। इससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है और परफॉर्मेंस में भी सुधार होता है।

ये भी पढ़ें...मजबूती के मामले में डब्बा साबित हुई ये कार! क्रैश टेस्ट में 0 रेटिंग मिलने से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

2) टायर प्रेशर बनाए रखें
सर्दियों में टायर का प्रेशर जल्दी कम हो जाता है, जिससे वाहन का रोलिंग रेसिस्टेंस बढ़ता है। इसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है और रेंज घट जाती है। नियमित रूप से टायर प्रेशर जांचें और इसे सही स्तर पर बनाए रखें। यह बैटरी पर गैर-जरूरी प्रेशर कम करने और रेंज बढ़ाने में मदद करेगा।

3) हीटर का कम उपयोग करें
सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल बैटरी की खपत को बढ़ा सकता है। जब धूप हो, तो कार के सभी शीशे बंद कर लें, ताकि केबिन का टेम्परेचर नॉर्मल बना रहे। हीटर का कम से कम यूज करने से बैटरी पर लोड कम होगा और रेंज में सुधार होगा

ये भी पढ़ें...5-स्टार रेटिंग वाली ये इलेक्ट्रिक कार है सबसे सेफ, इसमें मिल रहे 6 एयरबैग जैसे फीचर्स

4) चार्जिंग पैटर्न पर दीजिए ध्यान
सर्दियों में बैटरी को 100% चार्ज करने से बचें। बैटरी को केवल 80-90% तक चार्ज करना अधिक फायदेमंद होता है। इससे न केवल बैटरी की लाइफ बढ़ती है, बल्कि ठंड में इसकी परफॉर्मेंस भी स्थिर रहती है।

5) रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का ज्यादा यूज करें
ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर होता है, जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है। सर्दियों में इस फीचर का ज्यादा से ज्यादा यूज करें। यह बैटरी की रेंज को थोड़ा बढ़ाने में मदद करता है।
 
इन टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं और इसकी रेंज को मैक्सिमाइज कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)