Logo
EV Servicing Tips: इलेक्ट्रिक कार के बैटरी सिस्टम का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जब भी ईवी को सर्विस पर ले जाएं, तो बैटरी की सेहत की जांच जरूर करवाएं। कार की लाइफ बढ़ेगी और परफॉर्मेंस भी सुधरेगी।

EV Servicing Tips: भारत में पेट्रोल और डीजल कारों की मांग के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक कारों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, जहां सामान्य कारों की सर्विसिंग को लेकर अधिकतर लोग परिचित हैं, वहीं इलेक्ट्रिक कारों की सर्विसिंग के बारे में अभी भी बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। तो आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक कार की सर्विस करते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस में न करें देरी
जैसा कि हर तरह की कार की सर्विस समय पर करवाना महत्वपूर्ण है, इलेक्ट्रिक कार के लिए भी यह आदत बेहद जरूरी है। समय पर सर्विस कराने से कार के विभिन्न हिस्सों में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें...अप्रैल के आखिर में लॉन्च होगी नई हंटर 350, जानें क्या होंगे धांसू फीचर्स? 

सॉफ्टवेयर अपडेट
इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के दौरान, सर्विस सेंटर पर कार के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया जाता है। सॉफ़्टवेयर अपडेट से गाड़ी की प्रदर्शन क्षमता और रेंज में सुधार किया जा सकता है, साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। अगर आपकी कार के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे सर्विस के समय जरूर चेक करवाएं।

बैटरी की जांच
इलेक्ट्रिक कार के बैटरी सिस्टम का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जब भी आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को सर्विस पर ले जाएं, तो बैटरी की सेहत की जांच जरूर करवाएं। इससे आपको पता चलता है कि आपकी बैटरी कितनी फिट है और उसकी क्षमता पर असर तो नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें...यूरोप में कार्बन फाइबर के खतरे का संकट, यूरोपियन यूनियन कर सकता है बैन

कूलेंट की जांच
हालांकि इलेक्ट्रिक कारों में इंजन नहीं होता, लेकिन कई कारों में बैटरी के तापमान को सामान्य रखने के लिए कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए सर्विस के दौरान कूलेंट की जांच करना जरूरी है। अगर जरूरत हो, तो कूलेंट बदलवाएं या उसे टॉप-अप करवाएं, ताकि बैटरी का तापमान सही बना रहे और गाड़ी की कार्यक्षमता बनी रहे।

इलेक्ट्रिक कार की सही देखभाल करने के लिए समय पर सर्विस करवाना और इन महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ आपकी कार की लाइफ बढ़ेगी, बल्कि गाड़ी की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहेगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487