Logo
Ather 450S Electric Scooter Price slashed: एथर एनर्जी ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत 21 हजार रुपये कम कर दी है। यह स्कूटर 115 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।

Ather 450S Electric Scooter Price slashed: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त डिमांड है। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भारी कटौती है। कंपनी इसके जरिए अपने स्कूटर की बिक्री को बढ़ाकर ओला और बजाज से मुकाबला करेगी। एथर ने कहा है कि एथर 450S की कीमत बेंगलुरु में 1,09,000 रुपये और दिल्ली में 97500 रुपये होगी। कंपनी ने बढ़ते ईवी बाजार में अपने इस तिमाही के अंत तक 100 रिटेल दुकानें जोड़ेगी, जिसके बाद कुल रिटेल टचपॉइंट 350 हो जाएंगे।

Ather 450S की कीमत 20,000 रुपये हुई कम
एथर ने 450S की कीमत घटाकर 1.09 लाख रुपये कर दी गई है, जो कि इसकी पिछली कीमत 1.30 लाख रुपये से 21,000 रुपये कम है। इस कटौती के बाद 450S की कीमत बेंगलुरु में 1,09,000 रुपये और दिल्ली में 97500 रुपये होगी।

सिंगल चार्ज पर देगा 115 किलोमीटर की रेंज
Ather Energy 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कई धांसू फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ आता है। कंपनी दावा करती है यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद  115 KM की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर महज 3.9 सेकेंड में शून्य से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

यह भी पढ़ेंः 187km की रेंज, 3 साल तक फ्री सर्विस, होगी आपकी मौज! 30,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ले आएं ये धांसू E-Bike

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा यह फॉलसेफ जैसे फीचर्स से लै है, जो स्कूटर की स्पीड, ओरिएंटेशन और एक्सलरेशन (acceleration) में बदलाव का पता लगा सकता है जब स्कूटर पर सवार गिरने लगता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 450एस खरीदारों के पास कोर कॉन्फिगरेशन के बजाय प्रो पैक चुनने का भी विकल्प है, जो 10,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर राइड असिस्ट, एथर बैटरी प्रोटेक्ट, एथरस्टैक अपडेट और एथर कनेक्ट (3 साल के लिए मुफ्त) को अनलॉक करता है।

jindal steel jindal logo
5379487