Vida V2 Launch: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ने से पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के ईवी सब-ब्रांड Vida ने नया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹96,000 रखी गई है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स- Lite, Plus, और Pro में उपलब्ध है।
 
कीमत और वेरिएंट्स
Vida V2 की कीमतें इसके वेरिएंट्स के हिसाब से तय की गई हैं। Vida V2 Lite की एक्स-शोरूम कीमत ₹96,000 है, जो इस लाइनअप का सबसे किफायती ऑप्शन है। इसके बाद मिड-स्पेक वेरिएंट Vida V2 Plus की कीमत ₹1,15,000 है। वहीं, टॉप-स्पेक वेरिएंट Vida V2 Pro की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,35,000 है। ये सभी कीमतें (एक्स-शोरूम) हैं। 

ये भी पढ़ें...टू-व्हीलर बिक्री में हीरो का दबदबा कायम, जानें नवंबर सेल्स रिपोर्ट में कहां हैं Honda, TVS, Bajaj?

नए वेरिएंट्स 
1) Vida V2 Lite: यह सबसे किफायती वेरिएंट है, जिसमें 2.2kWh का सिंगल बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 94 किमी की रेंज देता है। इसे पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर 4.2 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 69 किमी/घंटा है। इसमें दो राइडिंग मोड्स - इको और सिटी मिलते हैं।

2) Vida V2 Plus: मिड-स्पेक वेरिएंट में 3.4kWh की कुल क्षमता वाले डुअल रिमूवेबल बैटरी पैक दिए गए हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 143 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसे चार्ज होने में 5 घंटे और 15 मिनट लगते हैं। यह वेरिएंट 3.4 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स - इको, सिटी, और स्पोर्ट्स शामिल हैं।

3) Vida V2 Pro: यह टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जिसमें 3.9kWh की कुल क्षमता वाला डुअल रिमूवेबल बैटरी पैक है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 165 किमी की रेंज देता है। इसे चार्ज होने में 5 घंटे और 55 मिनट का समय लगता है। यह केवल 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इसमें चार राइडिंग मोड्स - इको, सिटी, स्पोर्ट्स, और कस्टम दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...ओला 2025 से कई प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करेगी 4680 भारत सेल, बैटरी पॉवर 5 गुना बढ़ेगी

Vida V2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

  • हीरो Vida V2 के तीनों वेरिएंट्स में मिड-माउंटेड मोटर है, जो 8.04bhp पावर और 25Nm टॉर्क आउटपुट देती है। मोटर का निरंतर पावर आउटपुट 5.22bhp तक सीमित है। इसमें 7 इंच की TFT स्क्रीन, LED लाइटिंग, 26-लीटर बूट स्पेस, 12-इंच एलॉय व्हील्स, और डिस्क व ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। 
  • बैटरी पर 3 साल/30,000 किमी और स्कूटर पर 5 साल/50,000 किमी की वारंटी भी मिलती है। Vida V2 की यह नई रेंज बेहतरीन डिज़ाइन, उन्नत तकनीक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरा है।

(मंजू कुमारी)