Logo
Ertiga MPV: मारुति सुजुकी अर्टिगा पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिससे यह भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक एक बहुउपयोगी (MPV) कार बनकर उभरी है।

Ertiga MPV: मारुति सुजुकी अर्टिगा भारतीय बाजार में लंबे समय से बड़े परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प रही है। जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के बीच इस लोकप्रिय MPV ने शानदार बिक्री के आंकड़े दर्ज किए। इस दौरान अर्टिगा ने मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Wagon R को भी पीछे छोड़ दिया। 7 सीटर सेगमेंट में अर्टिगा की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। 
 
मारुति सुजुकी के बिक्री आंकड़े
जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक मारुति सुजुकी ने कुल 16,25,308 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें अर्टिगा की कुल 1,74,035 यूनिट्स बिकीं, जो वैगन आर से 483 यूनिट्स अधिक हैं। वहीं, Wagon R की कुल बिक्री 1,73,552 यूनिट्स रही।

ये भी पढ़ें...करिज्मा लवर्स को कंपनी दे सकती है बड़ा सरप्राइज! नए पेंटेंट डिजाइन की फोटो हुई लीक

Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स
यह 7-सीटर MPV कई आकर्षक फीचर्स के साथ आती है:
इंफोटेनमेंट: 7-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay।
सुरक्षा: 4 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट।
अन्य सुविधाएं: ऑटोमैटिक AC, पैडल शिफ्टर्स, और क्रूज कंट्रोल।
स्पेस: इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इसे बड़ी फैमिली के लिए आदर्श बनाता है।

इंजन और परफॉर्मेंस
अर्टिगा पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिससे यह ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार एक बहुउपयोगी कार बनती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, CNG वर्जन में समान इंजन इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह थोड़ा कम आउटपुट देते हुए 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में अर्टिगा पेट्रोल मोड पर 20.51 किमी/लीटर और CNG मोड पर 26.11 किमी/किग्रा तक का शानदार प्रदर्शन करती है।

ये भी पढ़ें...जनवरी में लॉन्च होंगे 5 टू-व्हीलर, जानें Activa e के अलावा लिस्ट में और कौन?  

Maruti Ertiga वेरिएंट-प्राइस 
अर्टिगा 7-सीटर कार भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स- LXI, VXI और ZXI में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत ₹8.69 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹13.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति सुजुकी अर्टिगा अपनी किफायती कीमत, शानदार माइलेज और प्रैक्टिकल फीचर्स के कारण बड़ी फैमिली के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487