Top EV Maker: इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बड़ा उलटफेर, टेस्ला को पछाड़कर नंबर-1 बनी BYD

Top EV Maker BYD vs Tesla
X
Top EV Maker BYD vs Tesla
Top EV Maker: चीनी ऑटो मेकर BYD अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर है। अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के मामले में BYD ने Tesla को पीछे छोड़ दिया है।

Top EV Maker: साल 2024 चीनी ऑटोमेकर BYD के लिए शानदार रहा। कंपनी ने 107 बिलियन डॉलर का कारोबार किया, जबकि अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Tesla का टोटल बिजनेस 97.7 बिलियन डॉलर रहा। यानी BYD की कमाई टेस्ला से लगभग 11 बिलियन डॉलर अधिक रही।

सेल्स में भी BYD का दबदबा
सिर्फ रेवेन्यू ही नहीं, बल्कि गाड़ियों की बिक्री में भी BYD ने Tesla को पीछे छोड़ दिया। 2024 में टेस्ला ने 17.7 लाख गाड़ियां प्रोड्यूस कीं और 17.9 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की। वहीं, BYD ने 17.6 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं। अगर इसमें कंपनी की हाइब्रिड कारों की बिक्री भी जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा 42.5 लाख तक पहुंच जाता है। ध्यान देने वाली बात है कि Tesla सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचती है, जबकि BYD हाइब्रिड कारों और बैटरियों की भी बिक्री करती है।

ये भी पढ़ें...फेरारी ने भारत में खोला पहला डेडिकेटेड सर्विस सेंटर, बेंगलुरु में मिलेगी नई सुविधा

इंडियन मार्केट में BYD मजबूत स्थिति में

  • BYD अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर है। हाल ही में कंपनी ने एक नया व्हीकल आर्किटेक्चर पेश किया, जिसकी बैटरी को केवल 5 मिनट चार्ज करने पर 400 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। भारत में भी BYD अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां जैसे BYD Atto 3, BYD Seal, BYD Sealion 7 और eMAX 7 बेचती है।
  • दूसरी ओर, Tesla अभी तक भारतीय बाजार में एंट्री नहीं कर पाई है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी भारत में आने की तैयारी कर रही है लेकिन अधिक टैक्स दरों के कारण सरकार से बातचीत में रुकावटें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें...लॉन्च से पहले डीलर्स के पास पहुंची ये कार, बुकिंग भी हुई शुरू; किआ कार्निवल से होगा मुकाबला

भारत में EV का बढ़ता बाजार

  • भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी लगातार EVs को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि आने वाले छह महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो सकती है।
  • BYD की तेजी से बढ़ती सेल्स और टेक्नोलॉजी इनोवेशन ने इसे ग्लोबल EV मार्केट में एक मजबूत खिलाड़ी बना दिया है। Tesla को अब भारतीय बाजार समेत अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story