EVs Cost: नितिन गडकरी का वादा; बोले- 6 महीने के अंदर पेट्रोल कार की कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार

EVs To Cost Same As Petrol Cars In Next 6 Months: भारत सरकार के केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में अगले 6 महीनों के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत पेट्रोल व्हीकल के बराबर हो जाएगी। गडकरी ने कहा, "छह महीने के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल व्हीकल की कीमत के बराबर हो जाएगी।" गडकरी ने सरकार की नीति का भी खुलासा किया जो आयात ऑप्शन है और लागत-प्रभावशीलता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करती है। अच्छी सड़कें बनाकर हम अपनी लॉजिस्टिक्स लागत को कम कर सकते हैं।"
मजबूत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
उन्होंने ये बात 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो के दौरान कही। गडकरी ने बताया कि 212 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले 3 महीनों में सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने बुनियादी ढांचे के सेक्टर में सुधार पर भी जोर दिया ताकि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके। भारत सरकार टियर 2 और टियर 3 शहरों में एक मजबूत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए आक्रामक रूप से काम कर रही है।
ये भी पढ़ें... फॉक्सवैगन ला रही ये 2 नहीं कार, ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हो गईं लिस्टेड
बैटरी के लोकल प्रोडक्शन से होगा फायदा
वास्तव में यह एक नई ईवी नीति भी शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसमें 110% के मौजूदा आयात शुल्क को घटाकर सिर्फ 15% किया जाएगा। वर्तमान में ईवी की कीमतें ICE कारों की तुलना में बहुत अधिक है, क्योंकि बैटरी पैक ज्यादातर चीन और कोरिया से सीधे आयात किए जाते हैं। यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि बैटरी वाहन की लागत का लगभग 70-75% हिस्सा बनाती है। भारत में लिथियम-आयन बैटरी का लोकल प्रोडक्शन शुरू हो जाता है, तो ईवी की कीमत काफी कम हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें... ग्राहकों को डिलीवरी के लिए अप्रैल तक करना होगा इंतजार, कंपनी ने इस वजह से बढ़ाई डेट
महंगी SUV की कीमत में इलेक्ट्रिक कार
भारत के इस डेवलपमेंट ने टेस्ला और विनफास्ट सहित कई ग्लोबली पॉपुलर ईवी निर्माताओं को आकर्षित किया है। भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है। हालांकि, ग्राहकों को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) पैकेज के लिए 2.50 रुपए प्रति किमी का पेमेंट करना होगा। कॉमेट EV की एक बार चार्ज करने पर रेंज 230Km है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन इसके कॉम्पैक्ट साइज के कारण इसमें सिर्फ चार एडल्ट ही बैठ सकते हैं। अभी बेहतर इलेक्ट्रिक SUVs की कीमत लगभग 20 लाख रुपए से शुरू होती हैं।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS