Logo
EV Charging: भारतीय कंपनी Exponent Energy ने पहले 1MW रैपिड चार्जिंग सिस्टम विकसित कर लिया है और अब 2025 के अंत तक दुनिया का पहला 1.5MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम लॉन्च करने को तैयार है।

EV Charging: चीन की BYD अपनी मेगावाट फास्ट-चार्जिंग तकनीक के कारण सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन भारत भी इस दौड़ में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Exponent Energy चुपचाप वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्रांति में अपनी जगह बना रहा है। कंपनी ने पहले ही भारत में 1MW रैपिड चार्जिंग सिस्टम विकसित कर लिया है और अब इस साल के अंत तक दुनिया का पहला 1.5MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Exponent Energy: एक उभरता हुआ नाम
Exponent Energy की स्थापना 2020 में अरुण विनायक और संजय बल्याल ने की थी, जो पहले Ather Energy से जुड़े थे। इस स्टार्टअप ने एक संपूर्ण चार्जिंग इकोसिस्टम तैयार किया है, जिसमें e^pack – कंपनी का स्वामित्व वाला बैटरी पैक, e^pump – हाई-स्पीड चार्जिंग स्टेशन, e^plug – एडवांस चार्जिंग कनेक्टर शामिल हैं। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह EVs को सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है और 3,000 चार्जिंग साइकल की वारंटी देती है, इसमें कमर्शियल लिथियम-आयन सेल्स का यूज होता है।

BYD को कड़ी टक्कर
Exponent Energy के सीईओ अरुण विनायक ने BYD की 1MW चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया- "BYD के 1MW चार्जिंग को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन हमारे पास पहले से ही 1MW चार्जिंग उपलब्ध है। हम इसे स्टैंडर्ड ऑफ-द-शेल्फ सेल्स के साथ कर रहे हैं, जिससे यह 10 गुना अधिक सुलभ हो जाता है।"

ये भी पढ़ें...सुजुकी ने लॉन्च की 2025 GSX-8S और GSX-S1000GT बाइक, ये रहे अपडेट्स  

तेजी से बढ़ता नेटवर्क

  •  Exponent Energy की तकनीक से पावर्ड 1,700 से अधिक EVs पहले ही भारतीय सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन वाहनों ने अब तक 3.5 लाख से अधिक रैपिड चार्जिंग और 20 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है। दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में कंपनी ने दो साल के भीतर मजबूत उपस्थिति दर्ज की है।
  • Exponent ने Lightspeed, Eight Roads Ventures, YourNest VC, 3one4 Capital, AdvantEdge VC, और Hero MotoCorp के सीईओ डॉ. पवन मुंजाल के फैमिली ऑफिस सहित निवेशकों से कुल $44.6 मिलियन की फंडिंग जुटाई है।

ये भी पढ़ें...टाटा मोटर्स ने बढ़ाई कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें, अप्रैल से हो जाएंगी 2% महंगी

चीन की EV क्रांति बनाम भारत की नई शुरुआत
BYD (Build Your Dreams) ने हाल ही में सुपर ई-प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो 1MW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह नया सिस्टम EV को सिर्फ 5 मिनट में 400 किमी की रेंज देने में सक्षम है, जिसमें 1,000kW की पीक चार्जिंग पावर है। हालांकि, Exponent Energy के 1.5MW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम के लॉन्च के बाद भारत भी इस टेक्नोलॉजी रेस में चीन को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

(मंजू कुमारी)

5379487