Logo
गायत्री इलेक्ट्रिक वाहन प्राइवेट लिमिटेड (GEV) ने भारत में परला 7 पैसेंजर वाला ई-ऑटो दबंग मैक्स (Dabang MaxX) लॉन्च किया है।

Gayatri Electric Vehicle Dabang Maxx: देश के अंदर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कई इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। अब इसमें गायत्री इलेक्ट्रिक वाहन प्राइवेट लिमिटेड (GEV) ने भारत में परला 7 पैसेंजर वाला ई-ऑटो दबंग मैक्स (Dabang MaxX) लॉन्च किया है। साथ ही, कंपनी ने एक हाई स्पीड वाले ई-लोडर Entrega की सीरीज लॉन्च की है। इसमें अधिकतम पेलोड कैपेसिटी है। ये नए ई-3 व्हीलर्स इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से सर्टिफाइट हैं, जो सभी सरकारी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं।

सिंगल चार्ज पर 150Km की रेंज
दबंग मैक्स एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट डिजाइन के साथ सार्वजनिक और निजी परिवहन के लिए एक शानदार और आरामदायक समाधान प्रदान करता है। इसमें 50 किमी/घंटा की अधिकतम गति और एक चार्ज पर 150+ किमी की रेंज का दावा किया गया है। इसमें 7800W मोटर और 60V\12.6 KW लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी द्वारा समर्थित यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक, शून्य-उत्सर्जन वाहन लंबी यात्राओं के लिए उच्च बैटरी प्रदर्शन और 22% की ग्रेडेबिलिटी देता है।

ये भी पढ़ें... जिस कार की कीमत सिर्फ 3.61 लाख रुपए, कंपनी ने उसके नए मॉडल का कराया ट्रेडमार्क

एंट्रेगा HD में मिलेगा दमदार पावर
एंट्रेगा HD+ और एंट्रेगा LD दोनों बिजनेस के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिन्हें तेज और कुशल डिलीवरी की आवश्यकता होती है। ये दोनों वेरिएंट 700 किलोग्राम पेलोड क्षमता (L5 सेगमेंट में अधिकतम) के साथ आते हैं और एक चार्ज पर 140+ किमी की रेंज प्रदान करते हैं। 22% की ग्रेडेबिलिटी के साथ, ये ऊंची चढ़ाई पर भी आसानी से चल सकते हैं। इनमें 7800W मोटर और 60V\210 AH लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी के साथ एक बड़ा कार्गो क्षेत्र है, जो अनुकूलित डिलीवरी के लिए परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें... कार को हाइटेक बनाने वाली इस टेक्नोलॉजी ने बढ़ाई टेंशन, एक्सीडेंट में हो रहा इजाफा

बेहतर कम्फर्ट वाले कमर्शियल व्हीकल
भारत में फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बदलने के अपने विजन के साथ अर्जुन मद्रा (संस्थापक और CEO, GEV) ने 6000 वाहनों को 110 डीलर नेटवर्क के माध्यम से और भारत भर में फ्लेट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ साझेदारी कर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। यदि आप भारत की यात्रा के तरीके में बदलाव लाने वाली क्रांति का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह सही समय है। उन्होंने कहा , "हम नए 7+1 सीटर इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा को पेश करते हुए खुश हैं, जो भारतीय यात्रियों की विविध जरूरतों के लिए एक शक्तिशाली, पर्यावरण-अनुकूल और आरामदायक परिवहन समाधान प्रदान करता है।"

(मंजू कुमारी)

5379487