April New Rule: बड़े पैसेंजर व्हीकल में मिलेगा ये एडवांस्ड फीचर, नींद में अलर्ट और टक्कर से पहले वार्निंग देगा

large passenger vehicles
X
large passenger vehicles
April New Rule: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 8 से अधिक पैसेंजर्स वाले बड़े व्हीकल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर को अनिवार्य करने की योजना बनाई है।

April New Rule: सरकार ने बड़े व्हीकल में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने की कवायद कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2026 से बसों और ट्रकों के साथ-साथ 8 से अधिक पैसेंजर वाले सभी पैसेंजर व्हीकल में अब कुछ एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जाना अनिवार्य हो जाएगा। सरकार इस पहल के साथ एक्सीडेंट को रोकने और लोगों की सेफ्टी को बढ़ाना चाहती है। सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक मसौदा अधिसूचना के अनुसार प्रस्तावित ये सेफ्टी फीचर्स अक्टूबर 2026 से निर्मित वाहन मॉडलों पर लागू होंगे।

सेफ्टी के लिए कई फीचर शामिल होंगे
TOI के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 8 से अधिक पैसेंजर्स वाले बड़े व्हीकल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर को अनिवार्य करने की योजना बनाई है। इसके लिए मंत्रालय ने बाकायदा केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन की रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत इन व्हीकल इमेंरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS), ड्राइवर ड्रॉजिनेस एंड अटेंशन वार्निंग सिस्टम (DDAWS) और साथ ही लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS) जैसे फीचर्स को शामिल किया जाना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें... कंपनी अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की कर रही प्लानिंग, टेस्टिंग के दौरान दौड़ते नजर आया

ट्रकों में AEBS फीचर दिया जाएगा
अधिसूचना के अनुसार, मिनी और रेगुलर बसों के साथ-साथ इस कैटेगरी में आने वाले ट्रकों में AEBS और व्हीकल स्टेबिलिटी फंक्शन को शामिल होना चाहिए। दरअसल, ये अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स का एक पूरा ग्रुप है, जिसे एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तौर पर जाना जाता है। ये सभी फीचर किसी भी आपात स्थिति में चालक को असिस्ट करते हैं और सुरक्षित ड्राइविंग में मदद करते हैं। बता दें कि ADAS फीचर का इस्तेमाल इन दिनों कारों में किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से एक्सीडेंट को रोकने में काफी मदद मिली है।

ये भी पढ़ें... रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की जांच शुरू, सेल्स डेटा में दिखा था बड़ा अंतर

ADAS फीचर की खासियत
ADAS
का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है। इसकी मदद से कार की सेफ्टी को ज्यादा बेहतर बनाया गया है। ADAS की मदद से कार सड़क पर दौड़ते हुए सामने की तरफ से आने वाले खतरे जैसे कोई चीज या इंसान का पता लगा लेती है और तुरंत ड्राइवर को अलर्ट करती है। इस फीचर की मदद से हादसे को टाला जा सकता है। ये वॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए संभावित खतरों के लिए सेफ्टी और रिस्पॉन्स टाइम को बढ़ाती है। ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे कोई गाड़ी आने वाले टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story