Logo

Electric Scooter: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के तहत आने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Ampere ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Reo 80 लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹60,000 रखी गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। यह लॉन्च कंपनी की "हर गली इलेक्ट्रिक" सोच का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हर मोहल्ले और गली तक इलेक्ट्रिक व्हीकल पहुंचाना है।

किसके लिए है Ampere Reo 80?
यह स्कूटर खास तौर पर पहली बार EV लेने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। चाहे स्टूडेंट्स हों, सीनियर सिटिज़न या फैमिली के लिए एक सिंपल, बजट-फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश हो—Reo 80 सभी के लिए उपयुक्त है। यह मौजूदा Reo स्कूटर का अपग्रेडेड वर्जन है और लो-स्पीड कैटेगरी में आता है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने BIS सेफ्टी के साथ हाफ फेस हेलमेट किया लॉन्च, इसे 10 कलर्स में खरीद पाएंगे

रेंज और फीचर्स
Ampere Reo 80 में कई यूजर-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक स्मार्ट और प्रैक्टिकल विकल्प बनाते हैं। इसमें कलर LCD डिस्प्ले, सेफ और लॉन्ग-लास्टिंग LFP बैटरी, एक बार चार्ज में 80 किमी की रेंज, फ्रंट डिस्क ब्रेक, कीलेस स्टार्ट और प्रीमियम की-फॉब जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए न तो लाइसेंस चाहिए और न ही रजिस्ट्रेशन, जिससे यह नए राइडर्स के लिए एक आदर्श स्कूटर बन जाता है।

स्टाइल और कलर ऑप्शन
Ampere Reo 80 को चार स्पोर्टी ड्यूल-टोन कलर्स में पेश किया गया है: ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट। साथ ही इसके एलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देते हैं।

ये भी पढ़ें...बजाज की ये नई मोटरसाइकिल शोरूम पर पहुंची, इसकी कीमत कम होने की खबरें

कंपनी का विजन और ग्रोथ

  • GEML के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के. विजय कुमार के मुताबिक, “हम ‘हर गली इलेक्ट्रिक’ विजन से प्रेरित हैं। Reo 80 की लॉन्चिंग से हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और ज्यादा सुलभ और समावेशी बना रहे हैं।” मार्च 2025 में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 
  • Vahan पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, Ampere ने सिर्फ एक महीने में 6,000+ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे, जो कि पिछले महीने के मुकाबले 52% ज्यादा है।
  • Ampere Reo 80 उन लोगों के लिए एक परफेक्ट एंट्री-लेवल EV है जो सेफ, स्मार्ट और बजट के अनुकूल स्कूटर की तलाश में हैं।

(मंजू कुमारी)