Harley Davidson X440: कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में जोड़े नए कलर्स, कीमत में 1 रुपया भी नहीं बढ़ाया

Harley Davidson X440 Gets New Exciting Colours: हार्ले-डेविडसन ने फेस्टिव सीजन से पहले अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल X440 में नए कलर जोड़े गए हैं। नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ट हार्ले-डेविडसन X440 एक क्लासिक रोडस्टर का नियो-रेट्रो एडॉप्शन है। बाइक को ऑल-मेटल बिल्ड दिया गया है। X440 के साथ तीन ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इसमें डेनिम, विविड और एस ट्रिम शामिल हैं। बता दें कि इस मोटरसाइकिल को उसने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर नए 440 प्लेटफॉर्म तैयार किया है। हार्ले-डेविडसन X440 को ज्यादा प्रीमियम पेशकश के तौर पर पेश किया गया है।
कंपनी ने विविड ट्रिम में दो नए कलर गोल्डफिश सिल्वर और मस्टर्ड जोड़े हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 2,59,500 रुपए है। वहीं, टॉप-स्पेक एस ट्रिम में एक नया बाजा ऑरेंज कलर शामिल किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,79,500 रुपए है। खास बात ये है कि कंपनी ने इन नए कलर्स के लिए मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा नहीं किया है।
हार्ले-डेविडसन X440 के वैरिएंट
>> हार्ले-डेविडसन X440 डेनिम बेस मॉडल है। ये मस्टर्ड डेनिम कलर थीम के साथ आता है। इसमें बाकी मॉडलों की तरह ही LED हेडलाइट मिलती है, लेकिन S ट्रिम की तरह 3D लोगो की जगह फ्यूल टैंक पर स्टीकर मिलते हैं। यह ट्यूबलेस रबर वाले एलॉय व्हील के बजाय ट्यूब-टाइप टायर वाले स्पोक व्हील पर चलती है। डेनिम में TFT स्क्रीन मिलती है, लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी है। ये S वैरिएंट में मिलती है।
>> हार्ले-डेविडसन X440 सीरीज में दूसरा वैरिएंट विविड है। X440 विविड एलॉय व्हील्स के साथ आता है, लेकिन इसमें भी 3D बैजिंग के बजाय स्टीकर्स मिलते हैं। X440 विविज के व्हील में डायमंड-कट फिनिश नहीं है। इसमें भी डेनिम मॉडल की तरह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की कमी है। हार्ले-डेविडसन X440 विविड को दो कलर ऑप्शन डार्क सिल्वर और थिक रेड में खरीद सकते हैं।
>> X440 सीरीज में S टॉप-स्पेक ट्रिम है। इस वैरिएंट में सभी फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ मैट ब्लैक पेंट स्कीम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT स्क्रीन शामिल है। ये आपको नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट, फोन बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट और नेटवर्क स्ट्रेंथ जैसे कई डिटेल देता है। इसमें ब्रॉन्ज-फिनिश इंजन केसिंग और डायमंड-कट फिनिश एलॉय भी मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS