Harley Davidson X440 Discount: हार्ले डेविडसन अपनी X440 मोटरसाइकिल पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट इस मोटरसाइकिल के मिड-स्पेक वैरिएंट पर मिल रहा है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 15 अगस्त तक ही मिलेगा। बता दें कि X440 का डिजाइन पुराने जमाने की हार्ले-डेविडसन XR1200 से इन्स्पायर्ड है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की न्यू गुरिल्ला 450 से होगा। इस डिस्काउंट के साथ मिड-स्पेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपए हो गई है।
हार्ले-डेविडसन X440 की वैरिएंट वाइज फीचर्स
हार्ले-डेविडसन X440 डेनिम बेस मॉडल है। ये मस्टर्ड डेनिम कलर थीम के साथ आता है। इसमें बाकी मॉडलों की तरह ही LED हेडलाइट मिलती है, लेकिन S ट्रिम की तरह 3D लोगो की जगह फ्यूल टैंक पर स्टीकर मिलते हैं। यह ट्यूबलेस रबर वाले एलॉय व्हील के बजाय ट्यूब-टाइप टायर वाले स्पोक व्हील पर चलती है। डेनिम में TFT स्क्रीन मिलती है, लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी है। ये S वैरिएंट में मिलती है।
हार्ले-डेविडसन X440 सीरीज में दूसरा वैरिएंट विविड है। X440 विविड एलॉय व्हील्स के साथ आता है, लेकिन इसमें भी 3D बैजिंग के बजाय स्टीकर्स मिलते हैं। X440 विविज के व्हील में डायमंड-कट फिनिश नहीं है। इसमें भी डेनिम मॉडल की तरह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की कमी है। हार्ले-डेविडसन X440 विविड को दो कलर ऑप्शन डार्क सिल्वर और थिक रेड में खरीद सकते हैं।
X440 सीरीज में S टॉप-स्पेक ट्रिम है। इस वैरिएंट में सभी फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ मैट ब्लैक पेंट स्कीम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT स्क्रीन शामिल है। ये आपको नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट, फोन बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट और नेटवर्क स्ट्रेंथ जैसे कई डिटेल देता है। इसमें ब्रॉन्ज-फिनिश इंजन केसिंग और डायमंड-कट फिनिश एलॉय भी मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)