Mileage Bike: हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) एक ऐसी बाइक है, जो शहर से लेकर गांव तक सुपरहिट है और देश में बिक्री के मामले में नंबर-1 है। स्प्लेंडर की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2024 के 11 महीनों में ही इसकी 3.3 मिलियन यूनिट्स सेल हो चुकी हैं। इसकी किफायती कीमत और शानदार माइलेज के चलते यह बाइक ग्राहकों की पसंदीदा बन गई है।
 
Hero Splendor की सफलता
2024 में Hero Splendor की कुल 32,87,921 यूनिट्स बेची गईं। नवंबर 2024 तक इसकी बिक्री 33,35,487 यूनिट्स तक पहुंच चुकी है, यानी साल दर साल इसकी बिक्री में 9.00% का इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं Hero Splendor की कीमत और खासियत के बारे में।

Hero Splendor के कई वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें Splendor Plus, Xtec और Super Splendor शामिल हैं। Super Splendor 125cc सेगमेंट में आती है, जबकि Splendor Plus और Xtec 100cc सेगमेंट में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें...मुंबई की सड़क पर 9 करोड़ की कार में लगी आग, सिंघानिया ने शेयर किया वीडियो

1) Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 75,000 से 79,336 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक करीब 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Splendor Plus कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जैसे कि फोर्स सिल्वर, ब्लैक रेड पर्पल और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए ड्रम ब्रेक और 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसका वजन 112 किलोग्राम है।

2) Hero Splendor Plus XTEC
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC की कीमत 80,161 से लेकर 83,461 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें भी 97.2 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस मॉडल में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, अलॉय व्हील और आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें...न्यू OBD2B इंजन के साथ यूनिकॉर्न लॉन्च, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा

3) Hero Super Splendor
हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत 82,298 से लेकर 86,298 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें 124.7 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड-स्टैंड कट-ऑफ फ़ंक्शन और ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। Hero Super Splendor Xtec वेरिएंट की शुरूआती कीमत 84,676 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

(मंजू कुमारी)