Logo
Hero Splendor v/s Bajaj Platina : अगर आप 100cc की रेंज में अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज प्लेटिना और हीरो स्प्लेंडर XTEC हैं। हम आपको इनमें से बेस्ट बाइक बता देते हैं।

Hero Splendor v/s Bajaj Platina: भारत में 100 सीसी में अच्छी बाइक मिल जाती है। ये बाइक्स सबसे किफायती भी हैं, साथ ही ये अच्छा माइलेज भी देती हैं। इतना ही नहीं इनकी सर्विस कॉस्ट भी काफी कम है। इस सेगमेंट में Bajaj Platina 100 और Hero SPLENDOR+ XTEC भी दो बड़े नाम हैं, जिन्हें लोग जमकर खरीदते हैं। 

अगर आप इनमें से किसी एक बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन दोनों में कन्फ्यूज हो गए हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर साबित होगा।  

Bajaj Platina 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स  

बजाज प्लेटिना के फ्रेम, एग्जॉस्ट और ग्रेब रेल को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है, जबकि इंजन क्रैंककेस और व्हील्स का रंग सिल्वर रखा गया है। इसके अलावा, इसका डिजाइन बहुत ही पारंपरिक और बेसिक है। बजाज प्लेटिना 100 टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक सस्पेंशन के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक हैं। इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन के फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। 

इंजन और पावर 

प्लैटिना 100 में 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन आता है, जो 7.9 बीएचपी और 8.3 एनएम आउटपुट देता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक है। इसकी कीमत 67 808 रुपए से शुरू है। वहीं, इसके 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,400 रुपए है। यह भी अच्छा माइलेज ऑफर करती है। 

Hero SPLENDOR+ XTEC फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Hero SPLENDOR+ XTEC बाइक में आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियल टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड, इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं। ये खासियतें इस बाइक को अलग बनाती हैं। 

इंजन और पावर 

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 4 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट हैं। वहीं, इंजन पहले जैसा ही है। यह 97.2cc का बीएस 6 इंजन एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। ये i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है। इसकी कीमत 79 हजार 911 रुपए है। 

5379487