Hero Vida: कंपनी अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की कर रही प्लानिंग, टेस्टिंग के दौरान दौड़ते नजर आया

Hero Vida Z
X
Hero Vida Z
हीरो इलेक्ट्रिक विडा V2 के पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। दरअसल, अपडेटेड Z वर्जन का टेस्ट म्यूल कैमरे में कैद हुआ है।

Hero Vida Z Spied Undisguised Ahead Of Launch: हीरो इलेक्ट्रिक विडा V2 के पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। दरअसल, अपडेटेड Z वर्जन का टेस्ट म्यूल कैमरे में कैद हुआ है। उम्मीद है कि यह अधिक किफायती वैरिएंट होगा। हाल ही में, बजाज, टीवीएस और ओला जैसी प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने रेगुलर स्कूटरों के अधिक VFM वर्जन पेश किए हैं। जबकि अल्ट्रावॉयलेट ने भी टेसेरैक्ट और शॉकवेव का पेश करके इस दौड़ में शामिल हो गई है। इसका प्रमुख अंतर थोड़ा बदला हुआ टेल लैंप और बिना एक्सटेंशन के अपडेट किया गया फ्रंट एप्रन है, जो इसे एक साफ-सुथरा लुक देता है।

LED लाइट सेटअप मिलेगा
इसे सिंगल-टोन बॉडी कलर द्वारा पूरक बनाया गया है। साइड प्रोफाइल को भी एक नए सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल और सिंगल-पीस सीट के साथ ट्विक किया गया है। उम्मीद है कि इसमें बेस लाइट वैरिएंट के समान बैटरी पैक होगा, जबकि इसे ज्यादा अफॉर्डेबल बनाने के लिए कुछ इक्युपमेंट नहीं मिलेंगे। प्रोटोटाइप में एक नए सिंगल-टोन येलो शेड की मौजूदगी का संकेत मिलता है। अन्य V2 वैरिएंट की तरह, इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लैंप सिग्नेचर और स्लीक LED टर्न इंडिकेटर्स देख सकते हैं, जबकि डुअल-स्पोक एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स का डिजाइन बरकरार रखा गया है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने S1 जेन 3 मॉडल की डिलीवरी की शुरू, सिंगल चार्ज पर 320km रेंज

अभी 165Km की IDC रेंज
हीरो विडा
एक अलग रास्ता अपना सकता है और इसमें शामिल कॉस्मेटिक चेंजेस को देखते हुए इसे एक नए मॉडल के रूप में पेश कर सकता है। जल्द ही अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। मौजूदा विडा V2 लाइनअप के सभी वैरिएंट में बैटरी क्षमता और प्रदर्शन में अंतर है। V2 लाइट में 2.2 kWh की बैटरी है जिसकी दावा की गई रेंज 94Km है जबकि V2 प्लस में 3.44 kWh का बड़ा बैटरी पैक है, जो 143Km की रेंज देता है। रेंज-टॉपिंग V2 Pro में 3.94 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 165Km की IDC रेंज देती है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इन स्कूटर का नया मॉडल किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत?

चार ड्राइव मोड से लैस
प्रदर्शन के मामले में V2 लाइट 69 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचता है, जबकि V2 प्लस 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति प्राप्त कर सकता है। प्रो वैरिएंट में यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति है। यह केवल 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकता है। तीनों ट्रिम्स में रिमूवेबल बैटरी, एक TFT डिस्प्ले, LED लाइटिंग, कीलेस ऑपरेशन, क्रूज कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा है जबकि प्रो वैरिएंट में 4 राइड मोड दिए गए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story