Hero Xtreme 125R Launch: हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक को दो वेरिएंट्स- IBS और ABS में पेश किया है। इसके IBS वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपए है। वहीं ABS वेरिएंट की कीमत 99,500 रुपए है। 20 फरवरी 2024 से यह बाइक सभी हीरो डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी। नई Xtreme 125R में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 11.5bhp मैक्स पावर और 10.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

66 का माइलेज, TVS, Bajaj और Honda की Bikes से मुकाबला 

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 66kmpl का माइलेज देगी। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम/डिस्क ब्रेक है। ऊपर के वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस है जबकि एंट्री-लेवल आईबीएस वर्जन में हीरो का सीबीएस सेटअप है। नई हीरो एक्सट्रीम 125आर में फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एलसीडी स्क्रीन है। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर एनएस125 से होगा। होंडा एसपी 125 भी इसे टक्कर देगी। 

3 कलर ऑप्शन में मिलेगी

इसका डिजाइन और स्टाइल Xtreme 200S इंस्पायर्ड लगता है, जिसमें लो-स्लंग फुल एलईडी हेडलाइट, रोबस्ट फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और अच्छे से डिजाइन किया गया रियर सेक्शन है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- ब्लू के साथ सिल्वर, रेड के साथ ब्लैक और ब्लैक में उपलब्ध है। 

मैवरिक 400 हो चुकी लॉन्च

नई Xtreme 125R के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट में ही अपनी मैवरिक 440 बाइक को भी अनवील किया है। यह हार्ले-डेविडसन X440 के साथ इंजन, प्लेटफॉर्म और फीचर्स शेयर करती है। मैवरिक 440 को फरवरी 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।