Honda Activa EV New Teaser: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपना एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने एक्टिवा EV का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसकी इलेक्ट्रिक मोटर, रियर टायर और लंबी सीट का डिजाइन देखने को मिल रहा है। बता दें कि ये कंपनी पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी होगा। नए टीजर में इसके डिजाइन से जुड़ी कई डिटेल सामने आई हैं। भारत में इसका मुकाबला ओला S1, TVS आईक्यूब, हीरो विडा V1, बजाज चेतक EV जैसे कई मॉडल से होगा।

होंडा एक्टिवा EV के नए टीजर में दिखे कई फीचर्स

>> टीजर देखने के बाद ये पता चलता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में उतरने के साथ ही अपनी क्वाविटी और इंजीनियरिंग कौशल को बनाए रखने के कदम को उजागर करता है। मोटर के डिजाइन से पता चलता है कि इसे रिलाइबिलिटी और इफिसियंसी के लिए अनुकूलित किया गया है, जो एक्टिवा इलेक्ट्रिक को इस सेगमेंट में एक मजबूत प्रतियोगी के तौर पर स्थापित करेगा।

>> एक्टिवा EV के टीजर इमेज में MRF रियर टायर भी दिखाया गया है, जो होंडा के एक्टिवा इलेक्ट्रिक को भरोसेमंद, हाई-परफॉर्मेंस वाले टायर से लैस करने पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत देता है। ये बेहतर पकड़ और स्थिरता प्रदान करते हैं, जो शहर में राइड और बेहतर राइटिंग के लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

>> टीजर में दिखाए गए डिजाइन से इसमें लंबी सीट का भी पता चलता है। राइडर के कम्फर्ट पर होंडा का पूरा ध्यान है। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि राइडर और पैसेंजर दोनों को कम्फर्ट एक्सपीरियंस मिले। एक्टिवा इलेक्ट्रिक फैमिली और डेली पैसेंजर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है। जैसा, एथर रिज्टा में मिलती है।

एक्टिवा EV की रेंज और दूसरी फीचर्स
माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110cc ICE स्कूटर के बराबर प्रदर्शन करेगा। ये पर्यावरण के अनुकूल लाभ प्रदान करते हुए बड़े पैमाने पर बाजार की जरूरतों को पूरा करता है। होंडा डुअल स्वैपेबल मोबाइल पावर पैक को शामिल करने से रेंज कैपेसिटी बढ़ जाएगी, जो फुल चार्ज होने पर 100Km से अधिक हो सकती हैं। कंपनी ने पुराने टीजर में LED हेडलाइट्स और एडवांस्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे OTA अपडेट और राइडर्स को नजदीकी चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बिल्ट-इन नेविगेशन जैसी फीचर्स का संकेत दिया गया था।

(मंजू कुमारी)