Logo
Honda Amaze Facelift: नई होंडा अमेज 3 वेरिएंट्स औ 6 कलर ऑप्शंस में में पेश की गई है। इसकी शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, टॉप वेरिएंट 10.89 लाख रुपए में मिलेगा।

Honda Amaze Facelift: होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार (4 दिसंबर) को अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा अमेज (Honda Amaze) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया। नई अमेज में कई बड़े बदलाव किए गए, जिसमें आकर्षक एक्सटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर और उन्नत तकनीकी फीचर्स शामिल हैं। इसे भारत की सबसे किफायती सेडान में से एक माना जा रहा है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) का ऑप्शन मिलेगा। आइए जानते हैं, नई Amaze में क्या होगा खास? 

Honda Amaze 2025: प्राइस और वेरिएंट
नई होंडा अमेज को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है: E, S, और VX। यह 6 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो टॉप वेरिएंट के लिए ₹10.89 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने कहा है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस सिर्फ अगले 45 दिनों तक मान्य रहेंगे, इसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। ग्राहकों को इस मॉडल की डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलने लगेगी।

Honda Amaze 2025: डिजाइन और फीचर्स 
लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी ने नया टीज़र जारी किया, जिसमें इसके अपडेटेड डिज़ाइन की झलक दी गई। नई होंडा अमेज को एक बोल्ड क्रोम स्ट्रिप और हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ अपडेटेड एक्सटीरियर डिज़ाइन मिला है। इसके अलावा, इसमें इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स शामिल किए गए हैं। यह कार अब ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी, जो इसे कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में और भी प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

  • फीचर्स: वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 460 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो। नई अमेज में 5 साल की फ्री मेंबरशिप के साथ होंडा कनेक्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
  • रियर डिज़ाइन: इसमें पीछे की ओर री-डिज़ाइन किए गए LED टेल लैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, और शार्क-फिन एंटीना के साथ क्लासिक "AMAZE" बैजिंग दी गई है। नई Amaze, Honda City और Elevate की तरह एक अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें...देश के अंदर मची इन टू-व्हीलर्स को खरीदने की लूट, पहली बार 10 लाख यूनिट बिकीं

Honda Amaze 2025: इंटीरियर और फीचर्स
नई Amaze का केबिन पहले से अधिक प्रीमियम और मॉडर्न है। इसमें 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा, जो Honda Elevate से प्रेरित है। इसके साथ ही, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, अपडेटेड डैशबोर्ड, और नया स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है।

Honda Amaze 2025: इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसे 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगा।

Honda Amaze 2025: सुरक्षा फीचर्स (सेफ्टी)
नई अमेज में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) का विकल्प उपलब्ध है, जो इसे सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार बनाता है। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ADAS फीचर्स में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, होंडा लेनवॉच कैमरा आदि शामिल हैं।

 ये भी पढ़ें...इस पॉपुलर कार का स्पेश एडिशन आया, इसमें गजब का एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा

Honda Amaze 2025: कीमत और मुकाबला
Honda Amaze 2025 की कीमत ₹7.99 से ₹10.89 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला 2024 Maruti Suzuki Dzire से होगा।

(मंजू कुमारी)

5379487