July Discount: होंडा सिटी खरीदने पर मिल रहा पूरे 1 लाख रुपए का डिस्काउंट, स्विट्जरलैंड ट्रिप जीतने का भी मौका

Honda City Discount
X
Honda City Discount
होंडा इंडिया इस महीने अपनी लग्जरी सेडान सिटी (Honda City) के हाइब्रिड मॉडल पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Honda City Hybrid Discount: होंडा इंडिया इस महीने अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपनी लग्जरी सेडान सिटी (Honda City) के हाइब्रिड मॉडल पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस सेडान की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपए है। वहीं, इसके हाइब्रिड मॉडल की शरुआती कीमत 20.56 लाख रुपए है। कंपनी के मुताबिक, हाइब्रिड मॉडल का माइलेज 26.5Km/l तक है। ये देश के अंदर मिलने वाली प्रीमियम सेगमेंट की सेडान है।

होंडा सिटी ओल्ड पर 78,000 रुपए का डिस्काउंट
होंडा सिटी के पुराने मॉडल पर इस महीने कुल 78,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 21,396 रुपए का एक्सेसरीज डिस्काउंट, 4,000 का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपए का एक्स्ट्रा होंडा कार एक्सचेंज, 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

होंडा सिटी न्यू पर 68,000 रुपए का डिस्काउंट
होंडा सिटी के नए मॉडल पर इस महीने कुल 68,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 31,946 रुपए का एक्सेसरीज डिस्काउंट, 4,000 का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपए का एक्स्ट्रा होंडा कार एक्सचेंज, 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

होंडा सिटी हाइब्रिड पर 1 लाख रुपए का डिस्काउंट
कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट सिटी हाइब्रिड मॉडल पर दे रही है। इस कार को पर कंपनी 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड पर 75,000 रुपए का एश्योर्ड डिस्काउंट देगी। वहीं, इसकी हर टेस्ट ड्राइव पर एक गिफ्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, इस महीने कपल के लिए स्विट्जरलैंड की ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा। बता दें कि ये 6 एयरबैग से लैस है। वहीं, NCAP में इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story