Logo
Bike Sales: देश में जहां हीरो अभी भी बाइक और स्कूटर बिक्री में सबसे आगे है। वहीं होंडा की बिक्री सिर्फ 10 हजार यूनिट कम रह गई है।

Bike Sales: भारत की अग्रणी ऑटो मोबाइल कंपनियों हीरो और होंडा ने जून 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों कंपनियों के कुल बिक्री के आंकड़े काफी करीब रहे हैं। बाइक और स्कूटर सेगमेंट में हीरो शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि होंडा की बिक्री सिर्फ 10 हजार यूनिट कम है। यहां आपको प्रमुख टू-व्हीलर निर्माताओं के प्रदर्शन की डिटेल्ड जानकारी दी जा रही है।

1) हीरो मोटोकॉर्प: 4,91,416 यूनिट
हीरो ने मई 2024 की 4,98,123 यूनिट सेल के मुकाबले जून में 1.35% की मामूली गिरावट आई है। हालांकि, पिछले जून में बेची गई 4,22,757 यूनिट की तुलना में यह अब भी 16.24% की वृद्धि है। इस साल हीरो की ज़ूम स्कूटर लाइन-अप का विस्तार होगा। 

2) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया: 4,82,597 यूनिट
होंडा ने 4.82 लाख यूनिट्स की बिक्री से हीरो के साथ अंतर को कम किया है। उसने मई 2024 की 4,50,589 यूनिट सेल के मुकाबले में 7.10% की वृद्धि दर्ज करते हुए ऐसा किया है। जून 2023 में इसकी आश्चर्यजनक रूप से बिक्री घटी थी। होंडा ने हाल ही में एक कस्टमर क्लिनिक शुरू की है। जहां उसने 300cc की तीन ऑफ-रोड बाइक शोकेस की हैं, जिन्हें जल्द ही देश में लॉन्च किया जा सकता है।

3) टीवीएस मोटर: 2,55,734 यूनिट
मई 2024 में बेची गई 2,71,140 यूनिट टीवीएस की तुलना में जून में इसमें 5.68 प्रतिशत की गिरावट आई है। लेकिन, जून 2023 की संख्या (2,35,833 यूनिट्स) की तुलना में होसुर स्थित कंपनी ने 8.44% बढ़ोतरी दर्ज की। टीवीएस ने हाल ही में एक सर्विस कैंप में RTR 310 को कई छोटे-मोटे अपडेट दिए हैं। 

4) बजाज ऑटो: 1,77,207 यूनिट
बजाज ने जून की बिक्री संख्या में मई 2024 (1,88,340 यूनिट) के मुकाबले 5.91% बढ़ोतरी दर्ज की है। हालांकि, जून 2023 (1,66,292 यूनिट) की तुलना में इसमें 6.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बजाज अपनी बहुप्रतीक्षित सीएनजी बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है, और ट्रायम्फ 400cc डुओ पर 10,000 रुपए डिस्काउंट दे रहा है।

5) सुजुकी: 71,086 यूनिट
जून में सुजुकी की बिक्री में गिरावट देखी गई है। मई की असामान्य रूप से मजबूत 1,11,512 यूनिट सेल के आंकड़े की तुलना में इसमें 36.25 प्रतिशत की कमी आई। फिर भी जून 2023 (63,059 यूनिट) की तुलना में यह 12.73 प्रतिशत अधिक है। सुजुकी अपने लोकप्रिय एक्सेस 125 स्कूटर के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है। 

6) रॉयल एनफील्ड: 66,117 यूनिट
रॉयल एनफील्ड ने मई में 63,531 यूनिट बिक्री के आंकड़े की तुलना में जून में 4% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, यह पिछले साल जून में कंपनी द्वारा बेची गई 67,495 यूनिट से 2 प्रतिशत कम थी। रॉयल एनफील्ड 17 जुलाई को गुरिल्ला 450 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

(मंजू कुमारी) 
 

5379487