Honda CNG Cars: अब होंडा कार में भी मिलेगा CNG का ऑप्शन, डीलरशिप पर लगाई जा रही किट; जानिए खर्च

Honda CNG Cars
X
Honda CNG Cars
होंडा (Honda) ने भले ही अपनी कारों में फैक्ट्री फिटेड CNG कारों को शामिल नहीं किया हो, लेकिन अब होंडा की कारों को CNG किट के साथ खरीद सकते हैं।

Honda CNG Kit: होंडा ने भले ही अपनी कारों में फैक्ट्री फिटेड CNG कारों को शामिल नहीं किया हो, लेकिन अब होंडा की कारों को CNG किट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी अपनी डीलरशिप पर CNG किट ऑफर कर रही है। ग्राहक होंडा की किसी भी कार में इस किट को लगवा सकते हैं। होंडा के पोर्टफोलियो में सिटी, अमेज और एलिवेट शामिल हैं। दरअसल, भारतीय बाजार में CNG कारों की बढ़ती डिमांड के चलते होंडा डीलरशिप ने ये कदम उठाया है।

CNG कार भले ही पेट्रोल की तुलना में महंगी होती हैं, लेकिन माइलेज के मामले में पेट्रोल से कहीं बेहतर होती हैं। इतना ही नहीं, पेट्रोल और CNG की कीमतों में भी बड़ा अंतर है। यानी ग्राहक को एक बार पैसा खर्च करना है, लेकिन हर महीने उसकी जो बचत होगी उससे CNG कार की कीमत वसूल हो जाती है। कंपनी की डीलरशिप के मुताबिक, इस किट को कार में लगवाने का खर्च 78,000 रुपए है। इस किट को लगाने के बाद भी कार की 3 साल की वारंटी बरकरार रहेगी।

होंडा ने CNG किट को लेकर में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एक वीडियो में यूट्यूब यूजर अनुभव चौहान द्वारा डीलरशिप में इसे दिखा गया है। होंडा अमेज मैनुअल वेरिएंट को लोवेटो की CNG किट से लैस है। होंडा इस किट के लिए 1 साल की वारंटी दे रही है। इस किट को सिटी और एलिवेट में भी लगा रही है। इस किट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट में लगाया जा सकता है। होंडा डीलरशिप मौजूदा होंडा कारों में लोवेटो से इस CNG किट को लगा रहे हैं।

अब बात करें माइलेज की तो CNG किट से ये कितना बढ़ेगा इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। माना जा रहा है कि होंडा की जिस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है उसमें CNG किट लगाने से उसका माइलेज 25Km/l तक हो सकता है। बता दें कि CNG किट का जो वीडियो सामने आया है उसमें अमेज में 60 लीटर का CNG टैंक दिखाया गया है। जब 60 लीटर का CNG सिलेंडर लगाया जाता है, तो बूट स्पेस कम हो जाता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story