Honda Elevate: इस पॉपुलर SUV का एपेक्स एडिशन लॉन्च, अंदर-बाहर किया बड़ा बदलाव; इतनी रखी कीमत

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एलिवेट SUV का नया एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को द ग्रेट होंडा फेस्ट के मौजूदा फेस्टिव कैम्‍पेन के दौरान पेश किया गया।;

By :  Desk
Update:2024-09-16 14:42 IST
Honda Elevate Apex EditionHonda Elevate Apex Edition
  • whatsapp icon

Honda Elevate Apex Edition launched at Rs 12.86 Lakh: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एलिवेट SUV का नया एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को द ग्रेट होंडा फेस्ट के मौजूदा फेस्टिव कैम्‍पेन के दौरान पेश किया गया। एपेक्स एडिशन को लिमिटेड वॉल्यूम में मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) दोनों में पेश किया गया है। यह होंडा एलिवेट के V और VX ग्रेड पर बेस्ड है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए तय की है। ये रेगुलर वैरिएंट की तुलना में 15 हजार रुपए महंगी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होता है।

Honda Elevate Apex Edition

होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन में खास क्या मिलेगा?

>> इसके एक्सटीरियर में सिल्वर एक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक फ्रंट अंडर स्पॉयलर, पियानो ब्लैक साइड अंडर स्पॉयलर, क्रोम इन्सर्ट के साथ पियानो ब्लैक रियर लोअर गार्निश, फेंडर्स पर एपेक्स एडिशन बैज और टेलगेट पर एपेक्स एडिशन एम्ब्लेम मिलता है।

>> अब बात करें इसके इंटीरियर तो इसमें शानदार डुअल-टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर, प्रीमियम लेदरेट डोर लाइनिंग्स, प्रीमियम लेदरेट आइपी पैनल, रिद्मिक एंबियंट लाइट्स 7 कलर्स और एपेक्स एडिशन सिग्नेचर सीट कवर और कुशन शामिल हैं।

 

Honda Elevate Apex Edition

एलिवेट ने कंपनी की सेल्स को बढ़ाया
होंडा एलिवेट के एपेक्स एडिशन के बारे में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, "एलिवेट ने हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसने हमारी घरेलू बिक्री और निर्यात में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। हमें होंडा एलिवेट के नए एपेक्स एडिशन को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इसकी कीमत बेहद आकर्षक रखी गई है। इसमें बेहतर केबिन अनुभव के लिए शानदार इंटीरियर मौजूद है, जो नए बोल्ड एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ मिलकर जो इसके डायनैमिक और स्टाइलिश आकर्षण को बढ़ाता है। इस नए एडिशन के साथ हम होंडा परिवार में और अधिक ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।"

(मंजू कुमारी)

Similar News