Honda Elevate Black Edition: क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने आ गई ये नई SUV, जानिए कीमत

Honda Elevate Black Edition Launch
X
Honda Elevate Black Edition Launch
होंडा ने एलिवेट ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपए है। कंपनी ने एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया है।

Honda Elevate Black Edition Launch: होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपए है। कंपनी ने एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15.71 लाख रुपए है। ये एलिवेट के टॉप ZX ट्रिम पर बेस्ड है। इन एडिशन में मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। ब्लैक एडिशन पैकेज में एलिवेट को ऑल-ब्लैक इंटीरियर और एलॉय व्हील्स के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है। कंपनी एलिवेट का एपेक्स एडिशन भी बेच रही है।

एलिवेट ब्लैक एडिशन के MT वर्जन की कीमत
एलिवेट ब्लैक एडिशन के मैनुअल वर्जन के लिए इसकी कीमत 15.51 लाख रुपए और CVT के लिए 16.73 लाख रुपए है। इसमें डोर के निचले हिस्से, ऊपरी ग्रिल और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश दिया है। मैनुअल के लिए 15.71 लाख रुपए और CVT के लिए 16.93 लाख रुपए की कीमत वाले एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में एलिवेट ब्लैक एडिशन के सभी सिल्वर बिट्स पर ब्लैक फिनिश देकर एक कदम आगे बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें... 2024 में स्विफ्ट और बलेनो को छोड़ लोगों ने इस सेकेंड हैंड को जमकर खरीदा, देखें रिपोर्ट

एलिवेट ब्लैक एडिशन के फीचर्स
स्टैंडर्ड एलिवेट SUV से लिए गए फीचर्स में 6 एयरबैग, 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेदरेट सीटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, कैमरा-बेस्ड ADAS, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का TFT डिस्प्ले शामिल हैं। इसमें 7 कलर्स वाला एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग पैकेज भी है।

ये भी पढ़ें... साल के पहले 7 दिन में ही हो गया बड़ा उलटफेर, इस कंपनी ने ओला, बजाज को छोड़ा पीछे

एलिवेट ब्लैक एडिशन का इंजन
इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं है, जिसका मतलब है कि एलिवेट ब्लैक एडिशन 121hp पावर वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एलिवेट ब्लैक एडिशन का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story