Honda Elevate Discount in September 2024: होंडा कार्स इंडिया अपनी एलिवेट SUV पर इस महीने 75000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस SUV के लॉन्च के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट भी है। कंपनी इस पर 3 साल या 30 हजार किलोमीटर का फ्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है। बता दें कि एलिवेट की अगस्त में 1,723 यूनिट बिकीं। वहीं, इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होता है। चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
होंडा एलिवेट का इंजन
एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा।
होंडा एलिवेट का फीचर्स
इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।
होंडा एलिवेट का स्पेसिफिकेशंस
एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी। इसमें 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, 6 एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।
(मंजू कुमारी)