New Honda SP125: होंडा मोटरसाइकिल की नई 2025 SP125 लॉन्च, 'बोल्ड बनें, एडवांस्ड बनें' का सफर शुरू

Honda Motorcycle launches new 2025 SP125
X
Honda Motorcycle launches new 2025 SP125
New Honda SP125: होंडा इंडिया ने SP125 ने अपने सेगमेंट में नया बेंचमार्क स्थापित किया है। बाइक खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई और फीचर्स इसे खास बनाते हैं।

New Honda SP125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई 2025 एसपी125 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, जो OBD2B स्टैंडर्ड्स का पालन करती है। यह बाइक आकर्षक अपने डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस का बेजोड़ मिश्रण है। इसकी शुरुआती कीमत 91,771 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आइए जानते हैं, इसकी प्रमुख विशेषताएं...

पावरफुल इंजन, फ्यूल एफिशिएंट

  • नई एसपी125 में 124सीसी का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8 किलोवाट पावर और 10.9 एनएम टॉर्क देता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम के साथ आता है।
  • इसका OBD2B कंप्लायंस बाइक के लिए भारतीय सरकारी विनियमों के अनुरूप है, जिससे इसका प्रदर्शन अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनता है। फ्यूल एफिशिएंसी के लिए यह बाइक ट्रैफिक लाइट्स या छोटे स्टॉप्स पर इंजन बंद करके फ्यूल की बचत करती है।

ये भी पढ़ें...TVS आईक्यूब पर मिल रहा #जस्टफॉरयू डिस्काउंट, इसे बस इतने में खरीदने का मौका

2025 Honda SP125 के फीचर्स
1) कनेक्टिविटी: इस बाइक में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ और होंडा रोडसिंक ऐप के साथ कम्पैटिबल है। इसमें नेविगेशन और वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
2) स्टाइलिश डिजाइन: इसमें शानदार टैंक कवर, क्रोम मफलर, एलईडी हेडलैम्प और टेललैम्प दिए गए हैं।
3) चार्जिंग पोर्ट: इसमें यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट आज के तकनीक-प्रेमी राइडर्स की जरूरतों को पूरा करता है।
4) ग्राफिक्स और कलर्स: यह बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है- पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल साइरेन ब्लू, इम्पीरियल रेड मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक।

2025 Honda SP125 की प्राइस
नई 2025 एसपी125 मोटरसाइकिल के मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से कीमतें अलग-अलग हैं। एसपी125 ड्रम के दाम 91,771 रुपए और एसपी125 डिस्क की कीमतें 1,00,284 रुपए रखी गई हैं। नई होंडा एसपी125 अब देशभर में HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...मारुति बना रही स्ट्रॉग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, 35Kmpl तक हो जाएगा कारों का माइलेज

परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण
HMSI के एमडी ओटानी ने कहा कि SP125 ने अपने सेगमेंट में नया बेंचमार्क स्थापित किया है। बाइक युवाओं पर फोकस कर तैयार की गई है और इसके फीचर्स इसे खास बनाते हैं। यह बाइक स्टाइल, परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण है। आप होंडा की नई एसपी125 को किसी भी नजदीकी डीलरशिप से आज ही बुक कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story