Honda New EV: होंडा मोटर्स ने पिछले दिनों कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में अपने दो नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए। कंपनी ने इन्हें Honda 0 Series नाम दिया है और दो बॉडी टाइप- एक SUV और एक सैलून के साथ पेश किया है। होंडा के दोनों नए व्हीकल्स का फाइनल प्रोडक्शन वर्जन 2025 के आखिर तक अमेरिका में प्रोडक्शन के लिए जाएगा और अगले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। साथ ही होंडा ने नए AI-बेस्ड ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम को भी प्रदर्शित किया है, जो 0 सीरीज मॉडल्स में इस्तेमाल होगा।
Honda 0 Series: किस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक नया डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म होंडा 0 सीरीज तैयार किया है। यह प्लेटफॉर्म होंडा प्रोलॉग के अल्टियम प्लेटफॉर्म से अलग है, जिसे जनरल मोटर ने विकसित किया था। जीरो सीरीज की ये नई इलेक्ट्रिक कारें होंडा की योजना का हिस्सा हैं, जिसके तहत कंपनी इस दशक के अंत तक वैश्विक बाजार में 30 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी।
पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
होंडा ने इन कॉन्सेप्ट मॉडल्स के पावरट्रेन और परफॉर्मेंस के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन सिंगल और डुअल मोटर सेटअप्स की उम्मीद की जा रही है। जैसे- सिंगल-मोटर सेटअप: 241 बीएचपी पावर जनरेट कर सकता है। डुअल-मोटर सेटअप में 482 बीएचपी तक पावर देने में सक्षम हो सकता है। आपको बता दें कि इन मॉडलों में फोर-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ पेश किए जाने की भी संभावना है।
Honda 0 Series बैटरी और रेंज
होंडा 0 सीरीज की गाड़ियों में कम से कम 90 kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिनमें करीब 490 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसके अलावा लंबी दूरी के वेरिएंट के लिए 100 kWh की बैटरी का ऑप्शन भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें...पिछले साल कुल ऑटो सेल्स में 9% की बढ़ोतरी, लेकिन दिसंबर में आई 12% से ज्यादा गिरावट
डिजाइन और इंटीरियर
- Honda 0 Series इलेक्ट्रिक कारें एक आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश की गई हैं। इन वाहनों का डिज़ाइन होंडा के स्पेस-हब कॉन्सेप्ट ईवी से प्रेरित है, जिसे पिछले CES इवेंट में प्रदर्शित किया गया था। इंटीरियर में फ्यूचरिस्टिक और न्यूनतम डिज़ाइन के साथ ज्यादातर डिजिटल कंट्रोल्स शामिल होंगे।
- दोनों ईवी लेवल-3 ADAS तकनीक से लैस होंगी, जो सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मददगार होगी। ASIMO AI ऑपरेटिंग सिस्टम होंडा ने इन नए कॉन्सेप्ट वाहनों में अपना ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है।
- ASIMO, जिसे पहली बार दो दशक पहले प्रदर्शित किया गया था, अब ईवी में ADAS और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे विभिन्न फंक्शन को कंट्रोल करेगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम OTA (Over-the-Air) अपडेट्स के माध्यम से नियमित रूप से अपग्रेड किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें...डीलर्स के पास पहुंचने लगी ये बजाज की नई मोटरसाइकिल, बुकिंग भी हुई शुरू
भविष्य की क्या है योजना?
होंडा 0 सीरीज के ये मॉडल EV तकनीक में होंडा की नई दिशा का प्रतिनिधित्व करते हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में वैश्विक बाजार में मजबूत उपस्थिति के साथ 30 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किए जाएं। इस नई पहल के जरिए होंडा ईवी बाजार में अपनी पहचान और मजबूत करना चाहती है।
(मंजू कुमारी)