Driving Tips: सर्दी के मौसम में दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर मैदानी हिस्सों में घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे गाड़ी चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। खासतौर पर कोहरे के दौरान ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे हालात में यदि बाहर निकलना बेहद जरूरी हो, तो सावधानी से वाहन चलाना जरूरी है। यहां हम आपको घने कोहरे में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दे रहे हैं।

1) स्पीड धीमी रखें
घने कोहरे में हमेशा धीमी रफ्तार से वाहन चलाएं। अपनी और आगे चलने वाले वाहन के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें। यह आपको आकस्मिक परिस्थितियों में वाहन को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

2) सड़क चिह्नों का सहारा लें
अगर आपको रोड स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, तो सड़क पर बने दाहिनी ओर के किनारे या चित्रित चिह्नों का प्रयोग गाइडेंस के लिए करें।
 
3) हाई-बीम लाइट का यूज न करें
कोहरे में हाई-बीम लाइट का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह कोहरे को प्रतिबिंबित करती है, जिससे सामने देखना और भी कठिन हो जाता है। इसके बजाय लो-बीम लाइट का उपयोग करें, जो कम दृश्यता में ज्यादा प्रभावी होती है।

ये भी पढ़ें...साल गुजरते हुए मारुति की 7-सीटर कार ने गाड़े झंडे, दनादन बिक्रीं 16 हजार से ज्यादा गाड़ियां

4) सड़क पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें
घने कोहरे में ड्राइविंग के दौरान अत्यधिक सतर्क रहें। सड़क पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें और मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। कार के अंदर तेज म्यूजिक से भी बचें ताकि ध्यान भटके नहीं।

5) विंडस्क्रीन और खिड़कियां साफ रखें
खिड़कियों और विंडस्क्रीन पर भाप जमने से सड़क देख पाना मुश्किल हो सकता है। इन्हें बार-बार साफ करें और अपने वाहन के हीटर का उपयोग करें ताकि अंदर जमने वाली भाप को कम किया जा सके।

6) घने कोहरे में वाहन रोक दें
अगर कोहरा बहुत घना हो और स्थिति खतरनाक लगे, तो वाहन को सड़क से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर रोक दें और कोहरा छंटने का इंतजार करें।

7) रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप का इस्तेमाल करें
निजी वाहनों के पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टर और व्यावसायिक वाहनों के आगे सफेद व पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य है। यह अन्य वाहनों को आपके वाहन की उपस्थिति के बारे में सतर्क करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें...हुंडई और टीवीएस मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें पार्टनरशिप की प्रमुख बातें

8) अनावश्यक यात्रा से बचें
कोहरे में यात्रा तभी करें जब यह बेहद जरूरी हो। यदि संभव हो, तो कोहरा छंटने का इंतजार करें। सावधानी और सतर्कता के साथ कोहरे में वाहन चलाएं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

(मंजू कुमारी)