Best Bikes: भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन बाजार है, जहां न केवल घरेलू ग्राहकों की जरूरतें पूरी होती हैं, बल्कि यहां बने टू-व्हीलर्स पूरी दुनिया में निर्यात किए जाते हैं। इस लेख में हम उन मोटरसाइकिलों की सूची लेकर आए हैं, जो 2 लाख रुपए से कम कीमत में उपलब्ध हैं। इस लिस्ट में Bajaj Pulsar NS400Z से लेकर Jawa 42 FJ 350 तक की बाइक्स शामिल हैं। आइए, इनकी कीमत, इंजन, परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशियंसी के बारे में जानते हैं।

1) Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें 350 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 20 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 36 KMPL है।

2) Honda CB300F Flex Fuel
होंडा ने भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल तकनीक से लैस 300 सीसी की मोटरसाइकिल CB300F लॉन्च की है। इसकी कीमत 1.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें लगा इंजन 24.5 bhp की पावर और 25.9 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक की अनुमानित फ्यूल इकोनॉमी 30 KMPL है।

ये भी पढ़ें...भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत? 

3) Suzuki Gixxer 250
जापानी निर्माता सुजुकी की लोकप्रिय बाइक Gixxer 250 भारतीय बाजार में 1.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 250 सीसी का इंजन है, जो 26 bhp की पावर और 22 Nm का टॉर्क देता है। यह बाइक 34 KMPL का ARAI सर्टिफाइड माइलेज देती है।

4) Bajaj Pulsar NS400Z
बजाज ऑटो ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल Pulsar NS400Z को 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसका 400 सीसी का पावरफुल इंजन 39 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 35 KMPL तक का अनुमानित माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें...महंगी होंगी डुकाटी की कई मोटरसाइकिलें, नई कीमतें अगले साल जनवरी से लागू

5) Jawa 42 FJ 350
जावा ने अपनी Jawa 42 का अपडेटेड वर्जन Jawa 42 FJ 350 लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। इस बाइक में 350 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 28.7 bhp की पावर और 29.6 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस यह बाइक 32 KMPL की अनुमानित फ्यूल इकोनॉमी प्रदान करती है।

(मंजू कुमारी)