Hyundai Alcazar 1 Lakh Production: हुंडई की 7-सीटर अल्काजार ने सेल्स का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस SUV की 1 लाख से ज्यादा यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। हुंडई ने भारतीय बाजार में इसे 18 जून 2021 को लॉन्च किया था। यानी 3 साल के अंदर ही इस कार ने ये शानदार उपलब्धि को हासिल किया है। भारतीय बजार में इसकी 75 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इस SUV को 6 और 7 सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी, MG हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 से होता है।

Hyundai Alcazar Milestone

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में अल्काजार की 28,664 यूनिट का प्रोडक्शन हुआ। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 25,894 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 2,887 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 38,394 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 26,696 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 11,334 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं।

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 31,873 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 20,753 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 10,825 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 4,312 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 2,163 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 2,130 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं।

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट मॉडल की तैयारी
अपडेटेड अल्काजार थ्री-लाइन SUV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, जिसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमतों की घोषणा अगले साल के अंत में की जा सकती है। इस एसयूवी को कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर अपडेट मिलने की उम्मीद है। इसके फ्रंट और रियर बदलाव होने की उम्मीद है। इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प, टेललाइट्स और नए अलॉय व्हील्स का एक सेट मिल सकता है। इसमें ADAS सुइट, नई अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। यह पहले से ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच की स्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, TPMS, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स से लैस है।

(मंजू कुमारी)