Big Discount: कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर्स ने जून महीने के लिए अपनी पूरी लाइनअप पर आकर्षक छूट की शुरुआत की है। ग्राहक इस दौरान कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज या कॉर्पोरेट बोनस और स्क्रैपिंग बोनस के रूप में फायदा उठा सकते हैं। जानिए इस महीने आप हुंडई की किस गाड़ी पर कितने रुपए तक बचा सकते हैं।
1) हुंडई अलकजार (Hyundai Alcazar)
हुंडई की इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 70,000 रुपए डिस्काउंट मिल रहा है। यह गाड़ी 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस की प्रतिद्वंद्वी है। इसमें दो पावरट्रेन का ऑप्शन मिलते हैं- एक 160hp, मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो विकल्प के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, या एक 116hp, 1.5-लीटर डीजल मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर। आने वाले महीनों में इसका अपडेट वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है।
2) हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
कंपनी ग्रैंड आई10 निओस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। इतना ही नहीं यह फैक्ट्री-फिट सीएनजी किट के साथ भी आ रही है। सीएनजी वेरिएंट पर मैक्सिमम 53,000 रुपए की छूट है। पेट्रोल-एमटी वेरिएंट 43,000 रुपए तक मिलता है और पेट्रोल-एएमटी वेरिएंट पर 33,000 रुपए तक की छूट के साथ मिल रहा है। इसका गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा टियागो से है।
3) हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson)
हुंडई टक्सन के डीजल वेरिएंट पर 50,000 रुपए तक की छूट है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपए का फायदा मिल रहा है। इसके डीजल वेरिएंट में AWD ऑप्शन मिलता है। टक्सन अपने स्पेस और आरामदायक फीचर्स से ग्राहकों को प्रभावित करती है और बहुत अच्छी तरह से डिजाइन भी है। लेकिन इसके टॉप वेरिएंट काफी महंगे हैं। इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन और जीप मेरिडियन से है।
4) हुंडई वेन्यू, वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue, Venue N Line)
वेन्यू के टर्बो-पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 50,000 रुपए और डुअल-क्लच वेरिएंट पर 45,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। जून में वेन्यू डीजल पर कोई छूट नहीं मिलेगी। वेन्यू का मुकाबला किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 3XO से है। वेन्यू एन लाइन 45,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जो हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वेरिएंट है।
5) हुंडई आई 20 (Hyundai i20)
कंपनी i20 सीवीटी वेरिएंट पर खरीदारों को 35,000 रुपए तक का लाभ दे रही है। जबकि एमटी वेरिएंट पर 50,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। i20 एक स्टाइलिश फैमिली हैचबैक है जिसमें अच्छी जगह और प्रीमियम फीचर्स हैं। इसका कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़ और टोयोटा ग्लैंजा से है।
6) हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान में ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक के जैसे ही अंडरपिनिंग और पावरट्रेन ऑप्शन मौजूद हैं। ऑरा के सीएनजी वेरिएंट पर 48,000 रुपए तक की छूट है, जबकि अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 28,000 रुपए तक फायदा उठाया जा सकता है। ऑरा का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज से है।
7) हुंडई वरना (Hyundai Verna)
यह एक मिडसाइज सेडान है। जून में इसके सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपए डिस्काउंट मिल रहा है। सेडान दो पेट्रोल इंजनों के साथ आती है: एक 115hp, 143Nm, 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और दूसरा 160hp, 253Nm, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच। वरना का प्रदर्शन और हैंडलिंग शानदार है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और होंडा सिटी से है।
8) हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
कंपनी अपनी एक्सटर मिनी-एसयूवी पर सिर्फ 10,000 रुपए की छूट दे रही है, ग्राहक यह लाभ नकद छूट के रूप में ले सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर बेस EX और EX(O) ट्रिम्स पर लागू नहीं है। एक्सटर CNG फॉर्म में भी उपलब्ध है। इस एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से है।
(मंजू कुमारी)