Waiting Period: इस कंपनी की कार बुकिंग के 6 महीने बाद मिलेगी, जानिए 8 मॉडल पर कितना चल रहा वेटिंग पीरियड

आप इस महीने हुंडई (Hyundai) की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इन पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में भी पता होना चाहिए। अप्रैल में हुंडई की कारों पर वेटिंग पीरियड 26 सप्ताह यानी 6 महीने तक पहुंच गया है।;

By :  Desk
Update:2024-04-17 13:12 IST
Hyundai Cars Waiting Period April 2024Hyundai Cars Waiting Period April 2024
  • whatsapp icon

(मंजू कुमारी)
आप इस महीने हुंडई की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इन पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में भी पता होना चाहिए। दरअसल, अप्रैल में हुंडई की कारों पर वेटिंग पीरियड 26 सप्ताह यानी 6 महीने तक पहुंच गया है। कंपनी की लगभग सभी कारों 1 महीने से ऊपर का वेटिंग पीरियड चल रहा है। ये वेटिंग कार के मॉडल के साथ उसके ट्रिम, कलर, शहर और डीलर पर भी डिपेंड करता है। ऐसे में आप इस महीने हुंडई की क्रेटा, ग्रैंड i10 निओस, i20, वरना, टक्सन, वेन्यू, ऑरा या एक्सटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब एक नजर इनके वेटिंग पीरियड को भी देख लीजिए।

Hyundai Cars Waiting Period April 2024

ग्रैंड i10, ऑरा, टक्सन पर वेटिंग
सबसे पहले बात करें ग्रैंड i10 निओस की तो इसके पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 3 से 4 सप्ताह, पेट्रोल ऑटो (AMT) पर 4 से 6 सप्ताह और CNG पर 3 से 4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। दूसरी तरफ, ऑरा सेडान के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 3 से 4 सप्ताह, पेट्रोल ऑटो (AMT) पर 10 से 12 सप्ताह और CNG पर 3 से 4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अल्काजार और टक्सन के सभी ट्रिम पर 4 से 6 सप्ताह की वेटिंग है।

एक्सटर और i20 पर वेटिंग पीरियड
बात करें कंपनी की एंट्री लेवल SUV यानी एक्सटर की तो इसके CNG वैरिएंट पर 3 से 4 सप्ताह, पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 3 से 4 सप्ताह, पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के EX, EX(O) पर 14 से 16 सप्ताह और पेट्रोल ऑटो (AMT) पर 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। दूसरी तरफ, i20 के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 3 से 4 सप्ताह, पेट्रोल ऑटो (CVT) पर 4 से 6 सप्ताह और i20 N लाइन के सभी वैरिएंट पर 4 से 6 सप्ताह की वेटिंग है।

वरना और वेन्यू पर वेटिंग पीरियड
अब बात करें कंपनी की लग्जरी सेडान वरना की तो इसके नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 3 से 4 सप्ताह, नॉर्मल पेट्रोल ऑटो (CVT) पर 4 से 6 सप्ताह, टर्बो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और Auto (DCT) पर 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। वहीं, वेन्यू के 1.2-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 3 से 4 सप्ताह, टर्बो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटो (DCT) पर 4 से 6 सप्ताह और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन पर 6 से 8 सप्ताह की वेटिंग है।

क्रेटा और N लाइन पर पर वेटिंग
अब बात करें कंपनी की पॉपुलर SUV क्रेटा की तो इसे नॉर्मल पेट्रोल MT पर 10 से 12 सप्ताह, नॉर्मल पेट्रोल-AT (CVT) पर 18 से 20 सप्ताह, टर्बो पेट्रोल-AT (DCT) पर 18 से 20 सप्ताह, डीजल-MT पर 22 से 24 सप्ताह और डीजल-AT (TC) पर 24 से 26 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। इसी तरह, क्रेटा N लाइन के टर्बो पेट्रोल MT पर 18 से 20 सप्ताह और टर्बो पेट्रोल ऑटो (DCT) पर 22 से 24 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।
 

Similar News