Hyundai Creta Electric: इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू, जानिए कितना टोकन अमाउंट ले रही कंपनी

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू कर दी है। जो ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं उन्हें 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।;

By :  Desk
Update:2025-01-04 14:15 IST
Hyundai Creta Electric bookingsHyundai Creta Electric bookings
  • whatsapp icon

Hyundai Creta Electric bookings open at Rs 25,000: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू कर दी है। जो ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं वो 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसकी बुकिंग कंपनी की ऑफशियल वेबसाइट के साथ कंपनी की डीलरशिप पर जाकर भी की जा सकती है। बता दें कि कंपनी 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसकी कई डिटेल भी कंपनी शेयर कर चुकी है

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक
इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। 42kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390 Km की रेंज और 51.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 473 Km की रेंज देगा। हुंडई का दावा है कि इसका लॉन्ग रेंज वैरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 7.9 सेकेंड में पकड़ सकता है। साथ ही यह SUV तीन ड्राइव मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ आती है। इसमें सिंगल पेडल ड्राइविंग के लिए i-पैडल टेक्नोलॉजी दी गई है। DC फास्ट चार्जर से इसे 10% से 80% तक चार्ज करने में केवल 58 मिनट लगते हैं। वहीं, 11kW AC वॉल बॉक्स चार्जर से इसे 10% से 100% तक चार्ज करने में 4 घंटे लगते हैं।

ये भी पढ़ें... बीते साल 11 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, दिसंबर में ओला फिसल गई

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के फीचर्स
हुंडई क्रेटा
इलेक्ट्रिक चार वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस वैरिएंट होंगे।  इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, नया फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल डिजाइन, 360-डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), पैनोरमिक सनरूफ और हुंडई (Hyundai) के कई डिजिटल फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ये ईवी व्हीकल-टू-लोड फीचर्स (V2V) भी ऑफर करती है, जिसकी मदद से एक इलेक्ट्रिक वाहन से दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... टाटा पंच बनी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार; स्विफ्ट, वैगनआर भी छूट गईं पीछे

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला
यह SUV 8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में आएगी, जिनमें 3 मैट फिनिश वाले कलर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों को 10 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसका मुकाबला मारुति ई-विटारा, महिंद्रा BE 6, और टाटा कर्व्व EV से होगा। हालांकि, ये सभी SUVs बॉर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक को ICE प्लेटफॉर्म से एडॉप्ट किया गया है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News