Hyundai EVs: क्रेटा इलेक्ट्रिक के बाद भारत में 3 और इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी हुंडई, जानें डिटेल

Hyundai Creta Electric
X
Hyundai Creta Electric
Hyundai EVs: हुंडई अपने आगामी इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स के जरिए भारतीय ग्राहकों को अलग-अलग सेगमेंट्स में किफायती और हाई-परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध कराने पर फोकस कर रही है।

Hyundai EVs: हुंडई इंडिया अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार , नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को इस सप्ताह लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके बाद कंपनी भारत में तीन और इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, इन कारों के लॉन्च की तारीख या क्रम के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि ये कारें जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग ने बताया कि क्रेटा इलेक्ट्रिक के बाद तीन और मॉडल भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में इजाफा करेंगे। हालांकि, उन्होंने इन कारों के लॉन्च की तारीख या कौन सी कार पहले आएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

हुंडई का इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस

  • कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का फोकस भारतीय बाजार के हाई-वॉल्यूम सेगमेंट्स पर होगा। कंपनी का उद्देश्य भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती और अधिक सुलभ इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराना है। तरुण गर्ग ने बताया कि आने वाली कारें न केवल ICE (Internal Combustion Engine)-derived EVs (जो पेट्रोल या डीजल वेरिएंट से इलेक्ट्रिक वेरिएंट में बदलती हैं), बल्कि born-electric (जो शुरुआत से इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में डिज़ाइन की जाती हैं) भी हो सकती हैं।
  • इसके अलावा हुंडई की योजना है कि आने वाली इलेक्ट्रिक कारों को लोकल असेंबली के तहत तैयार किया जाए। जैसा कि क्रेटा इलेक्ट्रिक में Exide Energy द्वारा बनाए गए बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, भविष्य में भी बैटरी और पावरट्रेन के स्थानीयकरण की योजना है, ताकि कारों की कीमतें और भी किफायती बनाई जा सकें।

हुंडई इलेक्ट्रिक कारों के संभावित मॉडल...
1) इंस्टर EV (HE1i)
हुंडई की इंस्टर EV, जिसे HE1i कोडनेम दिया गया है, एक प्रमुख मॉडल हो सकती है। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है, जो टाटा पंच EV जैसी छोटी इलेक्ट्रिक SUVs से प्रतिस्पर्धा कर सकती है। इंस्टर EV को 2026 के दूसरे हाफ तक भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन्स होंगे – 42kWh और 49kWh, और इसका WLTP रेंज लगभग 355 किमी होगा।

ये भी पढ़ें...ऑटो एक्सपो में शोकेस होंगी किआ साइरोस समेत 3 धांसू SUV, जानें क्या होंगे फीचर्स?

2) इलेक्ट्रिक वेन्यू
हुंडई की इलेक्ट्रिक वेन्यू भी भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है। वेन्यू एक बेहद लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है, और इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है।

3) इलेक्ट्रिक ग्रैंड i10 नियोस
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी भारतीय बाजार में आ सकता है। यह एक किफायती हैचबैक है, और इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट ग्राहकों के लिए एक ईको-फ्रेंडली और सस्ता ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें...भारतीय ईवी मार्केट में होगी VinFast और BYD की एंट्री, एक्सपो में दिखेंगी ये कारें

4) Ioniq 5 का फेसलिफ्ट
इसके अलावा हुंडई Ioniq 5 का फेसलिफ्ट भी इस साल लॉन्च हो सकता है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जो भारतीय बाजार में पहले ही लोकप्रिय हो चुकी है। इस फेसलिफ्ट में नई डिज़ाइन, बेहतर फीचर्स और अपडेटेड टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है, जो इसे और भी आकर्षक बना सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story