Hyundai Creta EV: हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन का खुलासा कर दिया है। मच अवेटेड क्रेटा इलेक्ट्रिक को आधिकारिक लॉन्च से पहले 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी कर इसके डिजाइन, पावरट्रेन, फीचर्स और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। आइए जानते हैं।
Hyundai Creta EV: डिजाइन
टीजर वीडियो में क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इसमें सिग्नेचर कनेक्टेड LED DRLs, वर्टिकली स्टैक्ड डुअल-पॉड हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स हैं। हालांकि, EV वेरिएंट में EV स्टाइलिंग के लिए बंद ग्रिल और हुंडई लोगो के नीचे चार्जिंग पोर्ट जैसी खासियतें शामिल हैं। साथ ही, इसमें एयरो-ऑप्टिमाइज्ड 17-इंच अलॉय व्हील्स और बेहतर एयरोडायनामिक के लिए एक्टिव एयर फ्लैप्स दिए गए हैं।
Hyundai Creta EV: पावरट्रेन और रेंज
क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी का विकल्प मौजूद होगा। जिसमें एक बैटरी 42 kWh की होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 390 किमी तक का सफर किया जा सकेगा। वहीं दूसरी बैटरी, 51.4 kWh की होगी बैटरी, जो 473 किमी की रेंज देगी।दोनों ही रेंज ARAI-सर्टिफाइड हैं।
Smart. Powerful. Revolutionary.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 2, 2025
The Hyundai #CRETAElectric redefines the SUV experience. With striking design, global EV tech, and unmatched performance, it’s built to turn heads and spark change.
Are you ready? Because #ElectricIsNowCRETA
Coming soon.#HyundaiIndia #ILoveHyundai pic.twitter.com/2PJQrB7uKC
यह इलेक्ट्रिक SUV तीन ड्राइव मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट - के साथ आएगी। कंपनी दावा करती है कि 51.4 kWh बैटरी वाली वेरिएंट महज 7.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
चार्जिंग के लिए इसमें DC फास्ट चार्जर का विकल्प दिया गया है, जो बैटरी को 10-80% तक सिर्फ 58 मिनट में चार्ज कर सकता है। वहीं, 11 kW वॉल बॉक्स होम चार्जर से बैटरी को 10-100% चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 में इस कंपनी को मिली 40% की ईयरली ग्रोथ, SUV और MPV पर जमकर टूटे ग्राहक
Hyundai Creta Electric: इंटीरियर और फीचर्स
क्रेटा इलेक्ट्रिक का केबिन इसकी ICE वेरिएंट के समान दिखता है। इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप और डुअल-टोन इंटीरियर थीम दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम और हुंडई का डिजिटल की फीचर है, जिससे स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच से गाड़ी को लॉक/अनलॉक और स्टार्ट किया जा सकता है।
अन्य खासियतों की बात करें तो, इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसी आकार का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, व्हीकल-टू-लोड (V2L) क्षमता से बाहरी डिवाइसों को पावर देने की सुविधा भी मिलती है।
वेरिएंट्स और मुकाबला
क्रेटा इलेक्ट्रिक चार ट्रिम्स - एक्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस - में उपलब्ध होगी। इसकी सीधी टक्कर टाटा कर्व ईवी (2024 TATA Curvv), महिंद्रा BE 6 (2024 Mahindra BE 6) और मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) जैसे मॉडलों से होगी।