Electric SUV: हुंडई ने कर दिया क्रेटा EV की लॉन्चिंग डेट का खुलासा, सिंगल चार्ज पर 450Km तक दौड़ेगी

हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) की लॉन्चिंग डेट से जुड़ी सबसे अहम जानकारी सामने आई है। ये पहला मौका है जब कंपनी ने ऑफिशियली इसकी लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठाया है।;

By :  Desk
Update:2024-06-10 12:18 IST
Hyundai Creta EVHyundai Creta EV
  • whatsapp icon

Hyundai Creta EV: हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की इंतजार सभी को है। कंपनी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है। मौके-मौके पर इसके टेस्टिंग के दौरान के फोटोज और दूसरी जानकारी सामने आती रहती है। अब इसकी लॉन्चिंग डेट से जुड़ी सबसे अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, कंपनी ने पहली बार इसकी लॉन्चिंग को लेकर कहा है कि इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। ये पहला मौका है जब कंपनी ने ऑफिशियली इसकी लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठाया है। भारतीय बाजार में क्रेटा EV का मुकाबला टाटा नेक्सन EV के साथ अपकमिंग टाटा कर्व EV और अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX से होगा।

क्रेटा EV की लॉन्चिंग को लेकर हुंडई मोटर इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने कहा कि 2024 के आखिर तक इस कार का उत्पादन चेन्नई के प्लांट शुरू किया जाएगा। इसे जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। क्रेटा की लंबे समय से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग हो रही है। इसकी अलग-अलग कंडीशन में टेस्टिंग की जा रही है, ताकि ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक SUV बनकर सामने आए।

सिंगल चार्ज पर 450Km तक दौड़ेगी
माना जा रहा है कि कंपनी क्रेटा EV की इलेक्ट्रिक मोटर को ग्लोबल मार्केट में मौजूद नई जनरेशन की कोना EV के एंट्री-लेवल वर्जन के साथ शेयर कर सकती है। यह एक फ्रंट-माउंटेड मोटर होगी, जो लगभग 138hp की पावर और 255Nm टॉर्क पैदा करती है, जिसे 45kWh बैटरी पैक से जोड़ा जाएगा। ये सिंगल चार्ज पर 450Km की रेंज देगी। बाद में कंपनी इसमें बड़ा बैटरी पैक भी जोड़ सकती है, जिससे इसकी रेंज 550Km से 600Km के करीब हो जाएगी। इसमें कोना EV जैसा फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

कोना EV से कई एमिलेंट लिए जाएंगे
अब बात करें क्रेटा EV के डिजाइन की तो वैसे तो टेस्टिंग के दौरान इस पूरी तरह कवर करके रखा गया है, इसके बाद भी इसके डिजाइन और एलिमेंट का अंदाजा लग गया है। ये क्रेटा फेसलिफ्ट की तुलना में हल्के स्टाइलिंग बदलाव के साथ आएगी, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल और आगे-पीछे के नए बंपर मिलेंगे। इसमें एलॉय व्हील्स में एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन मिलेगा। इसमें अलग स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को नया लुक मिल सकता है। इसमें कोना EV और आयोनिक-5 की तरह का ड्राइव सिलेक्टर राइट ओर स्टीयरिंग कॉलम पर मिलेगा। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए हो सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News