Creta EV: हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, और अब यह 17 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में इसे पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश की जाएगी। Creta EV का मुकाबला Tata Curvv EV, MG Windsor EV, Maruti EVX, और Mahindra BE.05 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा। आइए जानते हैं टेस्टिंग के दौरान सामने आए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

2025 Hyundai Creta EV: क्या दिखा टेस्टिंग में... 
1. इंटीरियर और डिज़ाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Creta EV का डिज़ाइन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट से काफी हद तक मेल खाता है, लेकिन इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इसमें गोलाकार 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो पारंपरिक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग की जगह लेता है। इसके अलावा, सीटों पर "CRETA इलेक्ट्रिक" बैजिंग दी गई है, जो इसे अलग पहचान देती है। सेंट्रल कंसोल का डिज़ाइन पुराने मॉडल जैसा है, जिसमें उपयोगकर्ता के लिए फिजिकल बटन उपलब्ध हैं, जो इसे यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं।

ये भी पढ़ें...नए साल में महंगा होगा एथर का दमदार स्कूटर, जानें कीमतों में क्या होगा बदलाव?

2. प्रीमियम फीचर्स
Creta EV को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कई उन्नत और आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन दी जा सकती है, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के लिए काम करेगी। इसके अलावा, पैनोरामिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं इसे और अधिक आरामदायक बनाती हैं। ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में स्थापित करते हैं।

3. फीचर-पैक्ड इक्विपमेंट लिस्ट

  • Hyundai Creta EV को कई उन्नत और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम और उपयोगकर्ता के अनुकूल वाहन बनाते हैं। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और रियर एसी वेंट के साथ USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • सेफ्टी के लिए दिए गए फीचर्स: Creta EV में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे उन्नत सुरक्षा उपाय हैं। इसके अलावा, इसे ADAS सूट जैसी आधुनिक सुरक्षा तकनीकों से भी लैस किया गया है, जो ड्राइविंग अनुभव को और सुरक्षित और सहज बनाती है।

ये भी पढ़ें...125सीसी सेगमेंट में हीरो और टीवीएस की कौनसी बाइक बेस्ट, जानें परफॉर्मेंस कम्पेरिजन 

4. बैटरी पैक और रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Creta EV में 45 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो फुल चार्ज पर 450 किमी तक की अनुमानित रेंज दे सकता है। वास्तविक परिस्थितियों में यह रेंज करीब 350 किमी तक हो सकती है। मोटर: 138 hp पावर और 255 Nm टॉर्क।

Creta EV उन्नत बैटरी तकनीक और शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकती है।

(मंजू कुमारी)