Hyundai creta sold more then 1.83 lakh unit in 2024: बिजनेस इंटेलिजेंस की ग्लोबल सप्लायर जेएटीओ डायनेमिक्स लिमिटेड ऑटोमोटिव (JATO Dynamics) ने अपनी नई रिपोर्ट जारी की है। उसके मुताबिक, 2024 में अब तक हुई सेल्स में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इस साल रिपोर्ट किए जाने तक क्रेटा की 187,200 यूनिट बिक चुकी हैं। बता दें कि कंपनी जनवरी में शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश करने वाली है।

दिसंबर 2024 में इसकी 13 हजार यूनिट बिकती हैं तब ये 2 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, होंडा एलिवेट, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होता है।

ये भी पढ़ें... मुंबई की सड़क पर 9 करोड़ की कार में लगी आग, सिंघानिया ने शेयर किया वीडियो

हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> क्रेटा में 7 वैरिएंट मिलते हैं। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं। क्रेटा की E वैरिएंट देखने में दूसरे वैरिएंट की तरह ही नजर आता है। इसकी ग्रिल पूरी भरी नजर आती है, जिसके बीच में हुंडई का लोगो लगाया गया है। इसमें उल्टे L-शेप्ड के LED DRLs दिए हैं। हालांकि, ये हाई-स्पेक मॉडल की तरह जुड़े नहीं हैं।

>> हेडलाइट्स में लो बीम के लिए अंदर हैलोजन बल्ब के साथ एक प्रोजेक्टर यूनिट और हाई बीम के लिए इसके नीचे एक रिफ्लेक्टर सेटअप मिलता है। E वैरिएंट के इंटीरियर की बात करें तो अन्य ट्रिम्स की तरह ही डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। स्टीयरिंग व्हील भी वही है, लेकिन इसमें ऑडियो कंट्रोल नहीं मिलता। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑफर पर कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है। फ्रंट और रियर में USB पोर्ट के साथ मैनुअल AC दिया है।

ये भी पढ़ें... बिना किसी डाउन पेमेंट पर मिल रहीं ये 2 SUV, बस 31 दिसंबर तक मिलेगा इसका फायदा

>> इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है, लेकिन इसे i20, एक्सटर से शेयर किया गया है। इसमें टॉप-स्पेक मॉडल से समान यूनिट नहीं है। हुंडई ने मैन्युअल रूप से डिमेबल IRVMs और मैनुअल एडजेस्टेबल ORVMs, सभी पावर विंडो, फ्लिप कुंजी के साथ सेंट्रल और रिमोट लॉकिंग दी है।

>> SUV के अंदर फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर AC वेंट, फैब्रिक सीट शामिल हैं। नई हुंडई क्रेटा E बेस मॉडल को दो इंजन ऑप्शन NA पेट्रोल डीजल के साथ खरीद सकते हैं। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। न्यू क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। 

(मंजू कुमारी)