CNG Car: हुंडई की 2 सिलेंडर वाली नई कार लॉन्च, सामान रखने की भरपूर जगह मिलेगी; बस इतनी रखी कीमत

Hyundai Grand i10 Nios
X
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू ग्रैंड i10 निओस CNG DUO लॉन्च कर दी है। ये कंपनी की न्यू डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Hyundai Grand i10 Nios HY CNG Duo Variant Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू ग्रैंड i10 निओस CNG DUO लॉन्च कर दी है। ये कंपनी की न्यू डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। ग्रैंड i10 निओस हुंडई की लाइनअप में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले वाली दूसरी गाड़ी है। इसके पहले कंपनी ने एक्सटर को लॉन्च किया था। डुअल सिलेंडर आने से इस कार में अब भरपूर बूट स्पेस मिलेगा। इसका माइलेज 27.1kms/kg तक होगा।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में यह मोटर 69 Hp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से जोड़ा गया है।

>> हुंडई ने इस कार को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम में खरीद पाएंगे। इसके मैग्ना वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपए और स्पोर्ट्ज वैरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपए है।

>> हुंडई की इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

>> हुंडई की इस कार में पैंसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसी फीचर्स भी मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story