Hyundai Ioniq 5 Recalled: हुंडई ने अपनी लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 के लिए रिकॉल जारी किया है। खास बात ये है कि ये रिकॉल भारतीय बाजार के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक कार के इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में खराबी का पता चला है। इस वजह से ग्राहकों को इस कार को अपने नजदीकी हुंडई सर्विस सेंटर पर जाकर दिखाना होगा। इस खराबी के चलते कार के कई फीचर्स तक पावर पहुचंने में प्रॉब्लम हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने आयोनिक 5 की जिन यूनिट के लिए रिकॉल जारी किया है उन्हें 21 जुलाई, 2022 से 30 अप्रैल, 2024 के बीच तैयार किया गया था। इस दौरान कंपनी ने करीब 1700 यूनिट तैयार की हैं। इन सभी को उसने वापस बुलाया है।
कंपनी कर रही ग्राहकों से संपर्क
बात करें इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) की तो ये इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग जैसे इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को भी पावर पहुंचाती है। कंपनी ने जिन कारों के लिए रिकॉल जारी किया है वो उन सभी ग्राहकों से संपर्क करेगी। साथ ही, अपने रिकॉल प्रोग्राम की जानकारी भी देगी। जिन ग्राहकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें कार में आई इस प्रॉब्लम को सुधरवाने के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाना होगा। कंपनी किसी भी तरह की खराबी को फ्री में सही करेगी। इसके लिए ग्राहकों से किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
कई पार्ट्स में पावर नहीं मिलेगा
ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ICCU यूनिट में खराबी के कारण 12V बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है, जिससे इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्पीकर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट को पावर सप्लाई में प्रॉब्लम आ सकती है। ऐसे में ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राहक चाहें तो खुद भी कंपनी से संपर्क करके इस बात का पता लगा सकते हैं, कि उनकी कार में खराबी है या नहीं। बात दें कि आयोनिक 5 कंपनी की बेहद प्रीमियम कार है। इसकी शुरुताती एक्स-शोरूम कीमत 48.87 लाख रुपए है।
सिंगल चार्ज पर 631Km की रेंज
हुंडई आयोनिक 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 72.6kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज करने पर लगभग 631Km की रेंज देता है। यह सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से ऑपरेट होती है, जो 215bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 350kw DC चार्जर की मदद से बैटरी को महज 18 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है।
(मंजू कुमारी)