Hyundai SUV: हुंडई वेन्यू एस(ओ)+ भारत में हुई लॉन्च, इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ कई आकर्षक फीचर

Hyundai SUV: हुंडई मोटर इंडिया ने (Hyundai Motor India) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का नया वेरिएंट S(O)+ लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा मिलेगी। इस वेरिएंट में कई एडवांस टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं हुंडई एसयूवी के वेरिएंट की खास बातें।
Hyundai Venue S(O)+ में क्या है खास?
सनरूफ: यह वेरिएंट हुंडई एसयूवी लाइनअप में सबसे किफायती वेरिएंट है जिसमें सनरूफ की सुविधा दी गई है।
इंटीरियर: रेगुलर वेन्यू की ऑफ-व्हाइट और ब्लैक थीम। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और मैनुअल एसी भी शामिल हैं।
इंजन:1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 82 bhp पावर और 114Nm पीक टॉर्क, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ। इसमें 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प उपलब्ध होगा।
Hyundai Venue S(O)+ प्राइस और मुकाबला
इसकी शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपए और अधिकतम 13.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
Venue S(O)+ का मुकाबला किआ सोनेट,महिंद्रा XUV 3OO,टाटा नेक्सन,मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा। Hyundai Venue S(O)+ वेरिएंट एक किफायती और फीचर-लोडेड ऑप्शन है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी देता है। यह वेरिएंट हुंडई एसयूवी लाइनअप में अहम स्थान रखता है और अलग-अलग प्रतिस्पर्धी मॉडलों को टक्कर देगा।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS