Kia EV9: किआ इंडिया (Kia India) अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV EV9 को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन, सीटिंग और फीचर्स का खुलासा किया है। यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में GT-Line AWD ट्रिम में उपलब्ध होगी और 561 किलोमीटर की रेंज पेश करेगी। अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है।
Kia EV9 पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन
- भारत-स्पेक Kia EV9 में 99.8kWh की बड़ी बैटरी और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलेगा, जो ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आएगा। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 384hp और 700Nm का पीक टॉर्क होगा, जिससे यह SUV सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसे ARAI द्वारा प्रमाणित 561 किमी की रेंज मिलेगी। DC फास्ट चार्जर से इसे 10-80% चार्ज करने में केवल 24 मिनट लगेंगे।
- SUV की लंबाई 5,015mm, चौड़ाई 1,980mm, ऊंचाई 1,780mm और व्हीलबेस 3,100mm होगा। इसे भारत में केवल 6-सीटर वर्जन में पेश किया जाएगा, जिसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स दी जाएंगी। Kia EV9 पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स- Snow White Pearl, Ocean Blue, Pebble Gray, Panthera Metal और Aurora Black Pearl में उपलब्ध होगी। इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड होंगे।
Kia EV9 फीचर्स और सेफ्टी
- EV9 में डुअल डिस्प्ले सेटअप मिलेगा, जिसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होगा। अन्य फीचर्स में ड्यूल सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, दूसरे रो की कैप्टन सीट्स के लिए मसाज फंक्शन और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, 14-स्पीकर Meridian साउंड सिस्टम, V2L टेक्नोलॉजी, डिजिटल की, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, और तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
- सुरक्षा के लिहाज से EV9 में 10 एयरबैग, ABS, ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, और ADAS लेवल 2 फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट मिलेंगे।
Kia EV9 कीमत और मुकाबला
EV9 को भारत में आयात करके बेचा जाएगा और यह Kia की सबसे महंगी SUV होगी। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। इसका सीधा मुकाबला तो नहीं होगा, लेकिन यह Mercedes EQE SUV, BMW iX और Audi Q8 e-tron जैसी लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUVs को चुनौती दे सकती है।
(मंजू कुमारी)