india Smartcars lauched in 2025: भारत 2025 में कनेक्टेड कारों के नए युग में प्रवेश करने के लिए तैयार है। टेकआर्क की "इंडिया कनेक्टेड कंज्यूमर रिपोर्ट 2025" के अनुसार, भारत ऑटोमोटिव सेक्टर में 4G कनेक्टिविटी को दरकिनार कर सीधे 5G की ओर बढ़ेगा, जिससे विभिन्न प्राइस सेगमेंट में यूजर्स के इन-व्हीकल एक्सपीरयिंस को बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही इन स्मार्ट कार में विशेष तौर से 5G M2M कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड-बेस्ड तकनीकें शामिल होंगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता अपने वाहनों की गुणवत्ता और सुविधाओं को बेहतर बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, न कि स्मार्ट डिवाइस के पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर। इसके अलावा, रिपोर्ट से पता चलता है कि 55% उत्तरदाताओं ने हाल ही में स्मार्ट या कनेक्टेड कारों के बारे में समाचार देखे हैं, जो इन तकनीकों में बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेः- Toyota Hyryder: 2 साल में 1 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये दमदार SUV, माइलेज भी 30KM
भारत में कब तक आएंगी स्मार्ट कार?
भारत में 2025 से, 20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों में आधुनिक तकनीकों का समावेश होगा। इनमें 5G कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) और क्लाउड सेवाएं शामिल होंगी, जो इन वाहनों में मानक सुविधाएं बन जाएंगी। इससे कार मालिकों को वास्तविक समय डेटा प्रोसेसिंग, संचार ऐप, OTT मनोरंजन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग और वाहन रखरखाव जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे ड्राइवरों को बेहतर अनुभव मिलेगा और उनकी सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी।
आम कारों में भी मिलेंगे लक्जरी कार जैसे फीचर्स
भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में कनेक्टेड कारों की ओर बढ़ते कदम से इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। जिससे लक्जरी माने जाने वाले उन्नत वाहन तकनीक अब आम भारतीय कारों में भी उपलब्ध होंगे। टेकआर्क के विश्लेषक सदात आहंगर ने कहा कि ये तकनीकें सुरक्षा, आराम और मनोरंजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रभाव डालेंगी। इससे ड्राइवरों और यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा और वाहनों की सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी।
4500 उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी स्मार्ट कार
भारत का ऑटोमोटिव सेक्टर, जो हर साल लगभग 50 लाख वाहन बनाता है, आने वाले वर्षों में वैश्विक 5G M2M बाजार में अग्रणी होने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एमजी मोटर्स, किया मोटर्स और टाटा मोटर्स कनेक्टेड कारों के क्षेत्र में अग्रणी हैं, जहां क्रमशः 21%, 18% और 15% उत्तरदाताओं ने इन्हें इस श्रेणी में पहचाना है। यह रिपोर्ट 4,500 से अधिक जुड़े उपभोक्ताओं के सर्वेक्षण पर आधारित है, जिनमें मेट्रो और गैर-मेट्रो दोनों शहरों के उपभोक्ता शामिल हैं। रिपोर्ट में "जुड़े उपभोक्ता" को उस व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है जिसके पास स्मार्टफोन के अलावा कम से कम तीन स्मार्ट डिवाइस हैं।