Electric Bike: भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Gravton Quanta Electric Bike: ग्रेवटन मोटर्स ने अत्याधुनिक LFP (लीथियम मैग्नीज आयरन फॉस्फेट) बैटरी तकनीक से लैस भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Quanta लॉन्च की है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर 130 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए रखी गई है और इसे खासतौर से कॉमर्शियल यूज के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक पर 265 किलोग्राम तक वजन ले जाया जा सकता है। Gravton Quanta की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Quanta की खासियतें
1) ऑल-टेरेन कैपेसिटी: Quanta को ऊबड़-खाबड़ और कठिन रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। यह शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों के लिए आदर्श है।
2) उन्नत बैटरी तकनीक: LFP बैटरी से लैस Quanta, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर थर्मल स्थिरता प्रदान करती है। यह बैटरी सिर्फ 90 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज की जा सकती है।
3) इकोनॉमी: इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 2.7 यूनिट बिजली की खपत होती है, जिससे यह पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी सस्ती है।
ये भी पढ़ें....होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, इसमें सिंपल डिजाइन और किफायती फीचर्स; जानें Activa e से कितना अलग?
Quanta के फीचर्स
Quanta को हैदराबाद के चेरलापल्ली स्थित प्लांट में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है। Quanta ऐप के जरिए बैटरी की स्थिति, चार्ज स्तर, और रेंज की जानकारी मिलती है। ऐप से बाइक को रिमोट स्टार्ट या स्टॉप किया जा सकता है और लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। अनऑथराइज्ड एक्सेस या टैंपरिंग पर नोटिफिकेशन भेजकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।
ये भी पढ़ें...इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के नाम से होगा इवेंट, जानिए इसमें कितनी कंपनी आ रहीं
सुरक्षा और उपयोगिता
- ARAI-अप्रूव Quanta बाइक कॉमर्शियल उपयोग के लिए तैयार है। ग्रेवटन मोटर्स के फाउंडर और सीईओ परशुराम पाका ने कहा कि Quanta कंपनी की 5 साल की मेहनत का परिणाम है। बाइक का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसे कई सतहों पर कठोर टेस्टिंग के बाद लॉन्च किया गया है, जो इसे हर प्रकार के सफर के लिए उपयुक्त बनाता है।
- Quanta इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण हर साल 30,000 यूनिट के उत्पादन लक्ष्य के साथ किया जा रहा है। इस लॉन्च के दौरान कंपनी ने अपने पहले 10 ग्राहकों को बाइक सौंपी, जो इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सफलता और भविष्य में इसके महत्व को दर्शाता है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS