Logo
Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने EICMA 2024 में शुरुआत से ठीक पहले इंटरसेप्टर Bear 650 को एक लॉन्च प्रेजेंटेशन में प्रदर्शित किया है।

Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में लगातार नई मोटरसाइकिलें उतार रही है। Meteor 650, Shotgun और Himalayan 450 के लॉन्च के बाद अब कंपनी एक और नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। मौजूदा समय में सबसे चर्चित मॉडल्स में Classic 650 और Interceptor Bear 650 शामिल हैं। हाल ही में Interceptor Bear 650 की बिना किसी कैमोफ्लाज वाली तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं और उम्मीद है कि यह मोटरसाइकिल इस साल EICMA में अपना डेब्यू करेगी।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने Interceptor Bear 650 के लिए डिजाइन और नेमप्लेट पेटेंट पहले ही भारत में रजिस्टर करा दिया है। संभव है कि इस बाइक को 2024 के आखिर में Motoverse इवेंट में लॉन्च किया जाए। 

Interceptor Bear 650 की खासियतें
नई Interceptor Bear 650 का चेसिस काफी हद तक Interceptor 650 से लिया गया है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में नए स्प्रिंग्स दिए गए हैं, जो बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, आगे की ओर Upside-Down Forks का यूज किया गया है। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड सस्पेंशन सिस्टम की ट्यूनिंग के लिए Showa के साथ साझेदारी कर सकती है। स्क्रैम्बलर बाइक होने के कारण इसमें स्पोक व्हील्स और ड्यूल-पर्पस टायर्स दिए जाएंगे।

इसमें सिंपर लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी
नई Interceptor Bear 650 में हेडलैंप अन्य 650cc मॉडल्स से लिया गया है, हालांकि इसकी रोशनी रात में उतनी प्रभावशाली नहीं होती। इसके टर्न इंडिकेटर्स LED होंगे, जिनका डिज़ाइन Himalayan 450 से मिलता-जुलता है। Bear 650 में गोल आकार का LED टेल लैंप दिया गया है, जबकि Himalayan 450 में टेल लैंप टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटीग्रेटेड हैं। इस बाइक का बॉडीवर्क काफी साधारण रखा गया है, लेकिन इसमें नया साइड पैनल जोड़ा गया है।

कितनी है इंजन की क्षमता? 
Interceptor Bear 650 में रॉयल एनफील्ड के मौजूदा 650cc इंजन का इस्तेमाल होगा। यह एयर-ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन करीब 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। पूरी संभावना है कि इस मॉडल के लिए अलग स्प्रोकेट साइज और सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा, जो ड्यूल एग्जॉस्ट की तुलना में हल्का होगा।

क्या है लॉन्चिंग डेट और कीमत? 
Interceptor Bear 650 की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन इसे EICMA या Motoverse इवेंट में पेश किए जाने की संभावना है। इसकी डिजाइन, फीचर्स और इंजन इसे रॉयल एनफील्ड के मौजूदा लाइनअप में अहम स्थान दिला सकते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487