Logo
इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी आईवूमी (iVoomi) ने अपना जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्टेड किया है।

iVOOMi Launches Electric Scooter on Amazon: इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी आईवूमी (iVoomi) ने अपना जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्टेड किया है। अब ग्राहक इसे ऑनलाइन भी खरीद पाएंगे। अमेजन पर ग्रेट इंडियन सेल चल रही है, लेकिन इस स्कूटर पर किसी तरह का ऑफर नहीं मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस स्ट्रैटेजिक मूवमेंट से ब्रांड को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नई पहचान मिलेगी। इसकी डिटेल अमेजन से भी ली जा सकती है।

3 वैरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध
आईवूमी जीत X ZE को 3 बैटरी ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 2kW, 2.5kW और 3kW का बैटरी ऑप्शन शामिल हैं। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170Km तक की रेंज देने में कैपेबल है। कंपनी का कहना है कि शहर में चलाने के लिए ये स्कूटर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि मौजूदा समय में 2kwh बैटरी पैक वाला वैरिएंट अमेजन पर उपलब्ध है।

5 साल की वारंटी भी मिलेगी
इस स्कूटर सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज और एक बैक रेस्ट भी मिलता है। इसमें 1350mm का व्हीलबेस मिलता है, ताकि स्टेबिलिटी अच्छी रहे। इसके अलावा, कंपनी इस स्कूटर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। ये वारंटी चेसी, बैटरी और पेंट पर मिलती है। कंपनी के स्कूटर में दी गई बैटरी IP67 से लैस है। इस स्कूटर को 220V, 10A, 3 पिन हाउसहोल्ड सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं।

इसकी कीमत 89,999 रुपए
इसके अलावा, आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, अलर्ट्स, जियो फेंसिंग कैपेसिटी समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए हैं। वहीं, इसकी कीमत 89,999 रुपए है। आने वाले दिनों में इसके दूसरे वैरिएंट भी लिस्टेड किए जाएंगे।

(मंजू कुमारी)

5379487