Jeep Meridian Facelift: जीप इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में 2025 Jeep Meridian Facelift को लॉन्च कर दिया, जिसमें कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि पहली बार इस मॉडल को 5-सीटर वर्जन भी मिला है। हालांकि, इसकी विजिबिलिटी और इंजन-ट्रांसमिशन पहले जैसी ही हैं। आइए जानते हैं नए अपडेट्स के बारे में विस्तार से... 

Jeep Meridian Facelift

1) कीमत:
2025 Jeep Meridian Facelift की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में कम कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 36.49 लाख रुपये है। लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी थी।

2) वेरिएंट:
 अपडेटेड मेरिडियन 4 ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध होगी—लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (ओ), और ओवरलैंड। एंट्री-लेवल लॉन्गिट्यूड केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन में मिलेगा, जबकि बाकी तीन वेरिएंट 7-सीटर विकल्प के साथ उपलब्ध होंगे।

3) डिजाइन:
इसके डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। फॉग लैंप हाउसिंग, सेंट्रल एयर इनटेक, हेडलैंप असेंबली, लोअर बम्पर ट्रिम और बोनट के साथ इसकी क्रोम ट्रिम पहले जैसी ही है। नई मेरिडियन में ग्रिल को हल्का अपडेट मिला है और इसके अलॉय व्हील्स भी पुराने मॉडल जैसे ही हैं।

4) इंटीरियर और फीचर्स: 
केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, 9-स्पीकर अल्पाइन ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

5) सेफ्टी फीचर्स:
Jeep Meridian Facelift को ADAS से लैस किया गया है। सेफ्टी फीचर्स में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट, कॉलिजन ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्मार्ट बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट शामिल हैं। ये फीचर्स केवल टॉप ट्रिम्स पर ही उपलब्ध होंगे।

6) इंजन:
 इसमें वही परिचित 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है, जैसा कि पहले था।

(मंजू कुमारी)